नई दिल्ली । कांग्रेस ने लोकसभा(The Congress won the Lok Sabha) में अपने चार सांसदों (Four MPs)के लिए फ्रंट रो (Front Row)यानी सबसे आगे की सीटों की मांग(Demand for seats) की है। इन सांसदों में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, अलप्पुझा से सांसद केसी वेणुगोपाल, जोरहाट से गौरव गोगोई और मवेलिक्करा से सांसद कोडिकुन्निल सुरेश शामिल हैं। यह अनुरोध लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कार्यालय में भेजा गया है, जो सीट आवंटन का अंतिम फैसला करेंगे।
राहुल गांधी को मिलेगी विशेष सीट
रायबरेली से सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को नियम के तहत फ्रंट रो में एक निर्धारित सीट मिलने का अधिकार है। यह सीट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सीट के ठीक सामने होगी। 18वीं लोकसभा में कांग्रेस के 99 सांसद हैं। पार्टी के इस प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस तीन और फ्रंट रो सीटों की मांग कर रही है।
सपा और डीएमके ने भी की सीटों की मांग
भाजपा और कांग्रेस के बाद लोकसभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) को दो फ्रंट रो की सीटें मिल सकती हैं। सपा ने अपने अध्यक्ष और फ्लोर लीडर अखिलेश यादव और फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद के लिए दो फ्रंट रो सीटों की मांग की है। वहीं, डीएमके ने अपने वरिष्ठ सांसद टीआर बालू के लिए फ्रंट रो सीट की मांग की है।
लोकसभा स्पीकर करेंगे अंतिम निर्णय
एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर एचटी को बताया, “अधिकांश पार्टियों ने अपनी पसंदीदा सीटों की सूची भेज दी है। लोकसभा अध्यक्ष सभी सांसदों को विभाजन संख्या की सीट आवंटित करेंगे।” फ्रंट रो सीटें वरिष्ठ सदस्यों और फ्लोर लीडर्स के लिए मानी जाती हैं और इन्हें लोकसभा में विशेष दर्जा प्राप्त है। यह देखना दिलचस्प होगा कि लोकसभा स्पीकर इस बार सीटों के आवंटन में किन नियमों और परंपराओं का पालन करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved