img-fluid

Lok Sabha: स्पीकर बिरला की फटकार के बाद जगदंबिका पाल का हमला, बोले-देश को गुमराह कर रहे राहुल, संसदीय प्रणाली में रुचि नहीं

  • March 27, 2025

    नई दिल्ली. भाजपा (BJP) सांसद जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष के नेता के इस दावे की आलोचना की है कि उन्हें लोकसभा में बोलने का मौका नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता देश को गुमराह कर रहे हैं और संसदीय प्रणाली में उनकी कोई रुचि नहीं है।


    समाचार एजेंसी से बात करते हुए भाजपा सांसद ने कहा, ‘राहुल गांधी देश को गुमराह कर रहे हैं। इस सदन में किसी को बोलने से कोई नहीं रोक सकता। वह खुद सदन में नहीं बैठते। वह किसी विधेयक और प्रस्ताव पर नहीं बोलते। संसदीय प्रणाली में उनकी कोई रुचि नहीं है। अगर कांग्रेस के सदस्य यहां बोल सकते हैं, तो वह क्यों नहीं बोल सकते?’

    राहुल ने क्या दावे किए थे?
    इससे पहले बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया गया। राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा था, ‘मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है। मैंने उनसे कहा कि मुझे बोलने दिया जाए। सदन चलाने का यह कोई तरीका नहीं है। स्पीकर अभी चले गए और उन्होंने मुझे बोलने नहीं दिया। उन्होंने मेरे बारे में कुछ निराधार बातें कहीं। उन्होंने सदन को स्थगित कर दिया, इसकी कोई जरूरत नहीं थी। यह एक परंपरा है, विपक्ष के नेता को बोलने का समय दिया जाता है। जब भी मैं खड़ा होता हूं, मुझे बोलने से रोक दिया जाता है।’

    ‘सच्चाई यह है कि हमें बोलने नहीं दिया गया’
    उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष के लिए जगह होती है, लेकिन यहां विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि वह महाकुंभ मेले और बेरोजगारी पर बोलना चाहते थे, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा था, ‘प्रधानमंत्री ने महाकुंभ पर बात की और मैं भी कुंभ मेले पर बोलना चाहता था। मैं कहना चाहता था कि कुंभ मेला बहुत अच्छा था। मैं बेरोजगारी पर भी बोलना चाहता था, लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया गया। मुझे नहीं पता कि स्पीकर का दृष्टिकोण और सोच क्या है, लेकिन सच्चाई यह है कि हमें बोलने नहीं दिया गया।’

    ओम बिरला ने क्या कहा था?
    इससे पहले सदन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल से कहा था, ‘आपसे सदन की मर्यादा और शालीनता के उच्च मानदंडों को बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है। मेरी जानकारी में ऐसे कई मामले हैं, जब सांसदों का आचरण सदन की मर्यादा और परंपराओं के उच्च मानदंडों को बनाए रखने के अनुरूप नहीं था। पिता, पुत्री, माता, पत्नी और पति इस सदन के सदस्य रहे हैं। इसलिए इस संदर्भ में मैं विपक्ष के नेता से नियमों के अनुसार आचरण करने की अपेक्षा करता हूं। विपक्ष के नेता से विशेष रूप से यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपना आचरण बनाए रखें।’

    4 अप्रैल तक चलेगा सत्र
    संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च को शुरू हुआ और 4 अप्रैल तक चलेगा।

    Share:

    आमिर खान ने लॉन्च किया अपना यूट्यूब चैनल, जानिए क्या दिखेगा इस चैनल में

    Thu Mar 27 , 2025
    मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) जो काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, उन्होंने अब फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। आमिर ने अपना यूट्यूब चैनल (Youtube channel) बना दिया है। आमिर ने अपने यूट्यूब चैनल का नाम रखा है ‘आमिर खान टॉकीज।’ इसके जरिए से एक्टर अपने फैंस से बातचीत करेंगे, जिससे लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved