• img-fluid

    नीट पेपर लीक के मुद्दे को लेकर भारी हंगामे के बीच लोकसभा सोमवार तक स्थगित

  • June 28, 2024


    नई दिल्ली । नीट पेपर लीक के मुद्दे को लेकर (Over NEET paper leak issue) शुक्रवार को भारी हंगामे के बीच (Amid huge Uproar) लोकसभा सोमवार तक स्थगित हो गई (Lok Sabha adjourned till Monday) । इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में नीट पेपर लीक पर चर्चा की मांग करने के दौरान राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया गया ।

    कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”जहां एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी नीट पर कुछ नहीं बोल रहे, उस वक्त विपक्ष के नेता राहुल गांधी युवाओं की आवाज सदन में उठा रहे हैं, लेकिन ऐसे गंभीर मुद्दे पर माइक बंद करने जैसी ओछी हरकत कर युवाओं की आवाज को दबाने की साजिश की जा रही है।” कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी लोकसभा में अपनी बात रख रहे थे कि अचानक से उनका माइक बंद कर दिया गया या फिर आवाज नहीं आई। जिसके बाद विपक्षी दलों के नेता माइक-माइक बोलने लगे। इस पर स्पीकर कहते हैं कि मैं माइक बंद नहीं करता हूं, पूर्व में आपको व्यवस्था दी गई थी।

    लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान स्थगन प्रस्ताव के नोटिस नहीं लिए जाते। उन्होंने राहुल गांधी से संसदीय व्यवस्था का पालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि आप विपक्ष के नेता हैं और इसलिए आप संसदीय व्यवस्था का पालन करेंगे, ऐसी अपेक्षा है।

    राहुल गांधी कहते हैं कि हम विपक्ष और सरकार की ओर से हिंदुस्तान के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते थे कि हम इस मुद्दे को जरूरी मानते हैं। इसलिए, हमने सोचा कि छात्रों के सम्मान के लिए हम आज नीट पर चर्चा करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी की माइक से आवाज नहीं आती है, जिसको लेकर विपक्षी नेता हंगामा करने लगते हैं।
    इससे पहले, विपक्षी दलों के हंगामे के कारण शुक्रवार को सुबह 11 बजे शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही थोड़ी देर बाद ही 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। 12 बजे फिर से लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर नीट मामले में हंगामे के बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

    Share:

    नीट पेपर लीक मामला: संजीव मुखिया ने छुट्टी के लिए दिया था पटना मेडिकल कॉलेज का फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट

    Fri Jun 28 , 2024
    डेस्क। बिहार से जुड़े नीट पेपर लीक मामले में एक नया खुलासा हुआ है। आरोपी संजीव मुखिया ने अपने ऑफिस में छुट्टी लेने के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल का फर्जी मेडिकल प्रमाणपत्र दिया था। मास्टरमाइंड संजीव मुखिय अभी फरार है। नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया ने नूरसराय के नालंदा कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved