• img-fluid

    लोक अदालत शुरु.. 10 हजार से ज्यादा मामलों की सुनवाई कर रही 44 खंडपीठे

  • May 14, 2022

    • कोठी पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया उद्घाटन

    उज्जैन। आज जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हो रहा है। उसका कोठी पर सुबह जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के. वाणी ने विधिवत उद्घाटन किया। जिला न्यायालय परिसर सहित जिले की अदालतों में आज सुबह से 10 हजार से ज्यादा विभिन्न मामलों के निपटारे के लिए 44 खंडपीठों ने सुनवाई शुरु कर दी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला न्यायाधीश एवं सचिव अरविंद कुमार जैन ने बताया कि आज आयोजित नेशनल लोक अदालत का सुबह 10.30 बजे कोठी स्थित जिला न्यायालय भवन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के. वाणी ने उद्घाटन किया। इसमें 44 खंडपीठें जिला अदालत सहित तहसील अदालतों में प्रकरणों की सुनवाई कर रही हैं। इस बार लोक अदालत में विभिन्न मामलों के 10561 प्रकरणों को रखा गया है।


    इसके अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के प्रकरणों के निपटाने एवं अधिक से अधिक कर की वसूली किये जाने तथा भवन-भूखण्ड स्वामियों को बकाया सम्पत्तिकर जमा कराने हेतु प्रेरित करना है। लोक अदालत में इसके अलावा न्यायालय में लंबित प्रकरण जैसे दीवानी, आपराधिक, चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना, क्षति पूर्ति दावा, पारिवारिक प्रकरण, बैंक रिकवरी, बिजली की बकाया राशि आदि तथा सभी राजीनामा योग्य प्रीलिगिटेशन प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत में करा सकेंगे। इधर नगर निगम के सभी 6 झोन कार्यालयों में भी लोक अदालतों का आयेाजन किया गया है और यहाँ सम्पत्तिकर, जलकर एवं अन्य कर जमा किए जा रहे हैं। आज आयोजित नेशनल लोक अदालत में बकाया सम्प्पति कर के अधिभार पर छूट दी जा रही है। इसके अलावा राजीनामा योग्य लंबित अथवा प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में आपसी समझौते के माध्यम से राजीनामा के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। श्री जैन ने यह भी बताया कि उक्त लोक अदालत में न्यायालय में लंबित प्रकरण जैसे दीवानी, आपराधिक, चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, पारिवारिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण, विद्युत प्रकरण, श्रम एवं रोजगार, मनी रिकवरी, जनपयोगी लोक अदालत जैसे समस्त राजीनामा योग्य प्रकरण तथा बैंक रिकवरी, बिजली एवं जल कर, संपत्ति कर संबंधित प्रीलिटिगेशन आदि प्रकरणों का निराकरण सुलह एवं समझौते के माध्यम से किया जायेगा।

    Share:

    Samsung के प्रीमियम फोन पर गज़ब का डिस्काउंट! आधी से कम कीमत पर खरीदें

    Sat May 14 , 2022
    नई दिल्ली। अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन पर रोमांचक डिस्काउंट और ऑफर्स पाने के लिए सेल का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको बता दें, आपको बिल्कुल भी इंतजार करने की जरूरत नहीं है! क्योंकि अब आप एक हाई-एंड स्मार्टफोन पर जबरदस्त छूट पा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं Amazon पर Samsung Galaxy […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved