उज्जैन। कल देर रात सिख समाजजनों ने फ्रीगंज स्थित सुखसागर गुरुद्वारे में लोहड़ी का पर्व मनाया और अग्नि प्रज्वलित कर तिल की आहुतियाँ देते हुए एक-दूसरे को लोहड़ी पर्व की बधाई दी।
परंपरानुसार कल रात गुरुद्वारे में मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। सिख समाजजनों ने यहाँ पवित्र अग्नि जलाई तथा इसमें तिल की आहुतियाँ देते हुए चारों और परिक्रमा लगाई तथा लोहड़ी के गीत गाते हुए एक-दूसरे को पर्व की बधाईयाँ दी। सिख समाजजनों के अनुसार लोहड़ी का त्यौहार मौसम परिवर्तन से जुड़ा त्यौहार होता है। इस दिन सभी मिलकर खुशियाँ मनाते हैं और एक-दूसरे को बधाई देते हैं। देर रात तक यह कार्यक्रम चला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved