img-fluid

OTT पर रिलीज हुआ लॉगआउट ट्रेलर: फोन गुम हुआ तो लुट गई बाबिल खान की दुनिया

  • April 09, 2025

    मुंबई। इरफान खान (Irfan khan) के बेटे बाबिल की फिल्म ‘लॉगआउट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर देख फैंस क्रेजी हो गए हैं और बाबिल (Baabil) की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। यह एक मिस्ट्री-थ्रिलर ड्रामा है, जो 18 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर स्ट्रीम की जाएगी।

    ‘कला’ और ‘द रेलवे मैन’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने वाले बाबिल खान अब नई फिल्म ‘लॉगआउट’ में नजर आएंगे। इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो काफी रोमांचक है। यह एक थ्रिलर मिस्ट्री है, जिसमें खूब एक्शन, टेंशन, ड्रामा और सस्पेंस समेत हैरतअंगेज ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Babil (@babil.i.k)




    क्या है ‘लॉगआउट’ की कहानी?
    Logout की कहानी कहानी 26 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रत्युष की है, जिसका किरदार बाबिल खान ने निभाया है। उसके 10 मिलियन फॉलोअर्स होने वाले हैं, लेकिन तभी उसकी ज़िंदगी एक बुरे मोड़ पर आ जाती है। एक फैन का जुनून उसे बिल्ली और चूहे के एक खौफनाक खेल में धकेल देता है, जिससे उसकी पूरी दुनिया ही उलट-पलट हो जाती है। प्रत्युष को लगता है कि वही सारी दुनिया को चलाता है। लेकिन एक दिन अचानक उसका फोन गुम हो जाता है, और तब उसकी दुनिया भी उजड़ जाती है।

    यहां देखिए ‘लॉगआउट’ का ट्रेलर:
    ‘लॉगआउट’ आज की उस प्रॉब्लम को छूने की कोशिश करती है, जो डिजिटल माध्यम पर निर्भरता की वजह से पैदा हुई है। फिल्म के ट्रेलर को नेटिजंस ने काफी पसंद किया है, और फैंस भी तारीफ जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘इरफान का बेटा है, आखिर खून में ही एक्टिंग है। जबरदस्त ट्रेलर।’ एक अन्य फैन का कमेंट है, ‘जैसा बाप वैसा बेटा, एकदम धमाका हैं।’ एक और कमेंट है, ‘कमाल के एक्टर हैं बाबिल।’ यह 18 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी।

    Share:

    पेट साफ नहीं हो रहा, ये दो चीज पानी में मिलाकर पिएं , निकल जाएगी सारी गंदगी

    Wed Apr 9 , 2025
    नई दिल्‍ली। आंतों की सफाई (Intestinal cleansing) हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है. कब्ज की समस्या न सिर्फ शरीर के लिए बल्कि मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) के लिए भी सही नहीं है. अगर पेट सही तरीके से साफ नहीं होता, तो यह न केवल कब्ज और पेट दर्द जैसी समस्याओं को जन्म देता है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved