• img-fluid

    मप्र : विदिशा में सरकारी योजना में रिश्वत लेकर खोदे जा रहे तालाब, Video हुआ वायरल

    April 03, 2021

    विदिशा । मध्यप्रदेश के विदिशा में सरकारी योजना में रिश्वत लेकर तालाब खोदे जा रहे हैं. रिश्वत लेने का एक वीडियो (VIDEO) सामने आया है. इसमें पंचायत सचिव और रोजगार सहायक किसान से 15 हजार की रिश्वत लेते दिख रहा है. घूस लेने के बाद सचिव कहता है- ‘अल्लाह कसम, मैं अपने लिए रिश्वत नहीं ले रहा हूं. जनपद पंचायत सीईओ 15 हजार, फोटो अप्रूव करने के लिए APO के 1 हजार, इंजीनियर 2 हजार, ईई और एई 1-1 हजार रुपए लेगा.’ घूसखोरी का यह VIDEO गांव के ही किसानों ने बनाया है. आरोपी घूस के 15 हजार रुपए पहले ही ले चुका है.


    सिरोंज जनपद के तरवरिया पंचायत के किसान सौरभ साहू ने वीडियो के साथ SDM से शिकायत की है. उसने SDM को बताया कि सरकारी योजना में 3 लाख रुपए से उसके खेत में तालाब खोदा जाना है. पंचायत सचिव अमान खान और रोजगार सहायक छतरसिंह दांगी इसके लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत ली है. इसके बाद भी तालाब नहीं खुदवा रहे हैं. जब भी शिकायत करो, गाली देकर भगा देते हैं. इस मामले में एसडीएम अंजली शाह ने कहा- मामला गंभीर है. इसलिए जांच मैंने जनपद को नहीं भेजी है. खुद जांच करूंगी। शिकायत सही मिलने पर कार्रवाई होगी.

    Share:

    Sachin Waje को सीने में दर्द और Heart ब्लॉकेज, NIA कोर्ट बोली- मेडिकल रिपोर्ट दिखाइए

    Sat Apr 3 , 2021
    मुंबई। NIA कोर्ट ने मुंबई पुलिस के पूर्व अफसर सचिन वाजे की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है। सचिन वाजे के वकील ने कोर्ट में आवेदन दिया था कि उन्हें सीने में दर्द और हार्ट ब्लॉकेज की समस्या रहती है। इसके बाद NIA कोर्ट ने वाजे की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है। सचिन वाजे एंटीलिया केस और मनसुख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved