img-fluid

मध्यप्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा, जहां ज्यादा मामले हैं, वहां नाइट कर्फ्यू रहेगा

November 20, 2020


भोपाल। मध्यप्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक में यह बात साफ कर दी। जहां कोरोना के मामले ज्यादा हैं, वहां नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह कब से लागू होगा, इसके बारे में जानकारी आना बाकी है। गुरुवार को राजधानी भोपाल में कोरोना के 425 मामले सामने आने और इंदौर में 313 मामलों के साथ कोरोना की तीसरी लहर आने के बाद मुख्यमंत्री ने कोरोना पर बैठक बुलाई थी।

जिन शहरों में कोरोना की 5% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है, वहां रात 10 से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू रहेगा। 5% पॉजिटिविटी रेट यानी कोरोना के हर 100 टेस्ट में 5 टेस्ट पॉजिटिव पाए जाएं। वहीं यह भी फैसला लिया गया कि राज्य में स्कूल-कॉलेज अभी बंद ही रहेंगे। थिएटरों के लिए पहले की गाइडलाइन जारी रहेगी। यानी 50% सिटिंग कैपेसिटी की ही इजाजत होगी।

मंत्रालय में जब मुख्यमंत्री बैठक कर रहे थे, तभी उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ। इसमें वे दो शहरों में लॉकडाउन की बात कर रहे हैं। ये वीडियो छह महीने पुराना है। वीडियो सामने आने के बाद यह माने जाने लगा कि सीएम ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। बाद में सरकार ने स्थिति साफ की कि यह घोषणा पुरानी थी।

सरकार कई दिनों से स्कूल-कॉलेज के बारे में सोच रही थी। स्कूल शिक्षा विभाग ने एक प्रस्ताव भी भेजा था। इसमें कहा गया था कि 20 नवंबर के बाद स्कूल खोले जा सकते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने अब साफ कर दिया है कि इन्हें अभी बंद ही रखा जाएगा। दरअसल, हरियाणा में स्कूल खोले जा चुके हैं और कई जिलों में अब तक 119 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं।

 

Share:

शहीद के परिवार से मिले मुख्यमंत्री, एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन

Fri Nov 20 , 2020
ऋषिकेश। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शहीद बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल के परिजनों से मिलने शुक्रवार को उनके घर (गली नंबर चार गणेश विहार, गंगानगर) पहुंचे। मुख्यमंत्री ने परिवार को सांत्वना देते हुए एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया। शहीद राकेश डोभाल जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात थे। पाकिस्तान के आतंकवादियों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved