img-fluid

गांगनौली गांव में हुई लॉकडाउन की धज्जियां, कराई दौड़ प्रतियोगिता, मुकदमा दर्ज

July 26, 2020

बड़ौत, 26 जुलाई । बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र में रविवार को गांगनौली में लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गयीं। गांव में बिना अनुमति के दौड़ प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने भीड़ को भगाया। पुलिस ने पांच नामजद तथा 24 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। गांगनौली गांव में रविवार को राठी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दौड़ प्रतियोगिता की कोई अनुमति ही नहीं ली गयी। गांगनौली में युवाओं की भीड़ पहुंचने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को वहां से समझा बुझाकर भगा दिया। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से ग्रसित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है सरकार इस मामले पर बेहद गंभीर भी बनी हुई है। सरकार ने जहां शनिवार व रविवार को लॉकडाउन भी किया हुआ है। बावजूद इसके गांगनौली में हजारों की भीड़ पहुंच गयी। इंस्पैक्टर दोघट नरेश कुमार ने बताया कि गांगनौली में बिना किसी की अनुमति के दौड़ प्रतियोगिता कराये जाने की जानकारी मिली थी। जिसपर मौके पर पुलिस को भेजकर भीड़ को वहां से भगा दिया गया। तथा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करा रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

Share:

गौतमबुद्ध नगर: घर पर आइसोलेट होने वाले लोगों की फोन पर हालचाल पूछेगा जिला प्रशासन, कंट्रोल रूम की स्थापना

Sun Jul 26 , 2020
नोएडा, 26 जुलाई । पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में जनता की मांग के बाद कोरोना (कोविड19) संक्रमित को अब घर पर ही आइसोलेशन कि सुविधा प्रशासन की तरफ से दी गई है। अब जिला प्रशासन घर पर आइसोलेट होने वाले लोगो के हालचाल फोन पर ही पूछेगा। इसके लिए जिले में इंटीग्रेटेड कंट्रोल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved