• img-fluid

    महाराष्‍ट्र में लॉकडाउन का खतरा, मुंबई में राशन जुटाना शुरू

  • April 13, 2021

    मुंबई। कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते प्रकोप के बीच महाराष्ट्र (Maharastra) में लॉकडाउन (Lockdown) की आशंका बढ़ गई है। इस बीच मुंबई (Mumbai) में राशन की दुकानों के बाहर लम्बी कतारें देखने को मिल रही हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के खतरे को देखते हुए लोगों ने यहां राशन जुटाना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि हम ऐसी किसी भी स्थिति में नहीं अटकना चाहते हैं जिसमें हमारे पास राशन की कमी आ जाए.
    राशन लेने पहुंची एक महिला ने कहा कि वो अपनी बेटी के साथ राशन लेने आई हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को लेकर असमंजस की स्थिति है, ऐसे में हम नहीं चाहते हैं कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी किल्लत का सामना करें. इसीलिए स्टॉक रखकर हम निश्चिंत रहना चाहते हैं.



    वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि उन्हें लगा कि राशन का स्टॉक खत्म हो सकता है. उन्होंने कहा कि एसेंशियल सर्विस हमेशा चालू रहती हैं, लेकिन हम सभी जानते हैं कि पिछले साल क्या हुआ था. इसलिए मैं यह सोचकर तनाव में नहीं रहना चाहता कि मेरे परिवार के लिए दाल, चावल मिलेगा या नहीं. इसलिए स्टॉकिंग में कोई बुराई नहीं है.
    लॉकडाउन को लेकर बने संशय के बीच राशन की दुकानों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. जबकि दुकानों के बाहर बोर्ड लगे हैं कि ‘हम साप्ताहांत में भी आपकी सेवा में खुले हैं’, लेकिन बावजूद उसके लोग बाहर लाइन में लगकर घंटों अपनी बारी का इन्तजार करने को तैयार हैं.
    गौरतलब है कि महाराष्ट्र में हर दिन पचास हजार से अधिक कोरोना के केस आ रहे हैं. बीते दिन ये आंकड़ा 63 हजार पर पहुंच गया था. ऐसे में राज्य के कई हिस्सों में बेड्स की कमी, टेस्टिंग, वैक्सीनेशन को लेकर दिक्कतें आ रही हैं और हर दिन केस बढ़ते जा रहे हैं.

    Share:

    Chandrababu Naidu पर रैली के दौरान पथराव, धरने पर बैठे पूर्व मुख्‍यमंत्री

    Tue Apr 13 , 2021
    तिरुपति। आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister )और तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख (Head of Telugu Desam Party) चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है. नायडू सोमवार को तिरुपति (Tirupati) में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि तभी रैली के दौरान उनके ऊपर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved