इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

इंदौर में लॉकडाउन के संकेत

 

इंदौर। इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर (Indore) की स्थिति चिंताजनक है। शहर कोविड के मामले में बॉर्डर लाइन पर चल रहा है इंदौर। यदि 3-4 दिन में स्थिति काबू में नहीं आई तो सख्त कदम उठाने होंगे। शहर के हालात को देखते हुए कलेक्टर ने लॉकडाउन (lockdown) लगाने के संकेत दिए है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनो में सथिति की समीक्षा कर पाबंदियां बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। लोग घर से बाहर अभी भी मास्क (Mask) नहीं पहन रहे है।

3 अप्रेल के कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 737 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।4727 सैंपल जांच के लिए भेजे गये और 3291 रैपिड टेस्टिंग सैंपल (RTPCR) प्राप्त किये गये थे। इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 72436 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 7 है। आज दिनांक तक कुल 971 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् (Active Cases) कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 5209 हो गई है।

Share:

Next Post

MPEB के स्टोर में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जला

Sun Apr 4 , 2021
जबलपुर | एमपीईबी (Mpeb) के पूर्व क्षेत्र विद्युत् वितरण कंपनी के नयागांव रामपुर (Nayagaon Rampur) में स्थित स्टोर विभाग में रविवार को दोपहर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रुप धारण कर लिया, जिसकी चपेट में आने से करोड़ों रुपये की विद्युत सामग्री (Electrical Material) जल गई। मौके पर पहुंची […]