वाशिंगटन (Washington)। सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) के बंद होने के बाद भारत समेत स्टार्टअप और निवेशकों की चिंता बढ़ चुकी है, क्योंकि अमेरिकी रेगुलेटरी (US Regulatory) ने जिस बैंक पर ताला लगाया है, उसके कर्मचारियों को 1.5 गुना वेतन देने की पेशकश की गई है। दो दिन के अंदर बैंक को 100 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। बात सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) की हो रही है। इसके बंद होने के बाद भारत समेत स्टार्टअप और निवेशकों की चिंता बढ़ चुकी है।
बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के लिए फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेस कॉर्प की ओर एक खास पेशकश की गई है। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेस कॉर्प वह है, जिसे सिलिकॉन वैली बैंक के रिसीवर के तौर पर सेलेक्ट किया गया है।
सिलिकॉन वैली बैंक में पिछले साल के अंत में 8,528 कर्मचारियों की संख्या थी। एसवीबी को पिछले साल के अंत में अमेरिका में 16वें सबसे बड़े बैंक के रूप में स्थान दिया गया था, जिसकी संपत्ति लगभग 209 बिलियन डॉलर और जमा में 175.4 बिलियन डॉलर थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved