नई दिल्ली. कोरोना महामारी का देश की अर्थव्यवस्था पर खासा असर पड़ा है. रोजागार से लेकर उद्योग तक सभी बुरी तरह प्रभावित हुए. कोरोना संकट के कारण हजारों कंपनियों पर ताले लग गए है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू किये लॉकडाउन के कारण औद्योगिक सेक्टर को बड़ा नुकसान हुआ है. कई छोटी मोटी कंपनियां और उद्योग इसमें बरबाद हो गये हैं. अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के दौरान कुल 10,113 कंपनियों पर हमेशा के लिए ताला लगने की जानकारी कंपनी मामले विभाग के ताजे आंकड़ों से पता चली है. जिसकी वजह से हजारों मजदूरों का काम धंधा छूट गया.
10,113 कंपनियों ने किया कारोबार बंद
कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 248(2) के अनुसार देश में 10113 कंपनियों ने स्वेच्छा से कारोबार बंद करने के निर्णय लिया है ऐसी जानकारी कंपनी मामले राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में दी. इन कंपनियों के विरोध में कंपनी मामले मंत्रालय की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है ये भी उन्होंने स्पष्ट किया है. राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा कंपनियां बंद हुई हैं. महाराष्ट्र टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक बंद हुई कंपनियों में सबसे ज्यादा दिल्ली की है.
1. दिल्ली – पिछले 11 महीनों में दिल्ली में सबसे अधिक 2394 कंपनियां बंद हुई हैं.
2. उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश में 1936 कंपनियों पर ताले लग गये
3. तमिलनाडु – तमिलनाडु में इसी अवधि में 1322 कंपनियों को अपना शटर बंद करना पड़ा है.
4. महराष्ट्र – वहीं महाराष्ट्र में 1279 कंपनियों को ताला लगाना पड़ा है.
5. कर्नाटक – कर्नाटक में 836 कंपनियां बंद हुई हैं.
6. चंडीगढ़ – चंडीगढ़ में 501 कंपनियां.
7. राजस्थान – राजस्थान में 497 कंपनियां.
8. तेलंगाना – तेलंगाना में 404 कंपनियां.
9. केरल – केरल में 307 कंपनियां.
10. झारखंड – 137 कंपनियां.
11. मध्यप्रदेश – 111 कंपनियां.
12. बिहार- बिहार में 104 कंपनियां हमेंशा के लिए बंद हो गई हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved