• img-fluid

    Maharashtra में 15 दिन और बढ़ सकता है Lockdown, आज हो सकता है फैसला

  • April 28, 2021

    मुंबई। महाराष्ट्र में 15 और दिन के लिए लॉकडाउन (Lockdown In Maharashtra ) लग सकता है। राज्य में 1 मई से 15 मई तक के लिए लॉककडाउन सरीखी पाबंदियां लागू की जा सकती है। बता दें मिनी लॉकडाउन लागू के बाद भी राज्य में संक्रमण थम नहीं रहा है। ऐसे में सरकार अब और सख्त रुख अपना सकती है। आगामी लॉकडाउन पर सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला हो सकता है।

    राज्य सरकार में मंत्री विजय वडेट्टीवार ने सरकार को सलाह दी है कि 15 दिनों का लॉकडाउन और लगा दिया जाय। मंत्री के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है, ऐसे में लॉकडाउन की समयसीमा को बढ़ाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुंबई में तो मामलों का आना काम हुआ है लेकिन राज्य के बाकी हिस्सों से अभी भी नए मामले तेजी से पाये जा रहे हैं।

    एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार की ओर से पाबंदियों और केसों की समीक्षा की जा रही है। मौजूदा समय में केसों की रफ्तार में खास कमी नहीं आई है। ऐसे में प्रतिबंध एक बार में ही खत्म नहीं किए जा सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि जब तक 35 से 40 हजार प्रतिदिन तक मामलों में गिरावट नहीं आ जाती, तब तक प्रतिबंधों में ढील नहीं दी जाएगी। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान वैक्सीनेशन अभियान में भी तेजी लाई जाएगी।

    महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 66,358 नए मरीज, 895 की मौत
    महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 66,358 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 895 मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में कुल मामले बढ़कर 44,10,085 हो गए हैं जबकि वायरस के कारण अभी तक 66,179 मरीजों की मौत हो चुकी है।

    मुंबई में संक्रमण के 3,999 नए मामले आए और 59 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद महानगर में कुल मामले बढ़कर 6,35,483 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 12,920 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में दिन 67,752 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 36,69,548 हो गई।

    अधिकारी ने बताया कि 895 मौतों में से 392 पिछले 48 घंटे के दौरान हुई जबकि 179 पिछले हफ्ते हुई हैं। वहीं बाकी 324 मौतें पिछले हफ्ते से पहले वाली अवधि में हुई हैं। ये आंकड़े अब जोड़े गए हैं। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में 6,72,434 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

    Share:

    बच्‍चों की डाइट में शामिल करें ये चीजें, मैमोरी होगी मजबूत

    Wed Apr 28 , 2021
    एग्जाम के दिनों में बच्चे तनावग्रस्त रहते हैं। इससे उनके एग्जाम (Exams) पर प्रतिकूल असर पड़ता है। साथ ही बच्चे की स्मरणशक्ति (Memory) भी कमजोर हो जाती है। इसके चलते एग्जाम में कम नंबर भी आते हैं। हालांकि, एग्जाम में कम नबंर आने से बच्चे का भविष्य तय नहीं हो जाता है। आने वाले दिनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved