इम्फाल। देश के कई राज्यों में अब कोरोना नियंत्रित हो गया है। इसके साथ ही अनलॉक (unlock) की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं मणिपुर (manipur government) ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शुक्रवार को सात जिलों में जारी कर्फ्यू को 30 जून तक बढ़ा दिया है।
सरकार ने आठ मई को इम्फाल वेस्ट, इम्फाल ईस्ट, थोउबाल, काकचिंग, उखरुल, चुराचांदपुर और विष्णुपुर में कर्फ्यू लगाया था। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इसे 11 जून तक बढ़ा दिया गया था। राज्य के गृह विभाग ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण और मौतों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पाबंदियों को जारी रखने की जरूरत है। इसलिए यह फैसला लिया गया है।
राहत की बात यह है कि राज्य सरकार ने एमएसआरटीसी कॉम्प्लेक्स में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक एयरलाइन और रेलगाड़ियों के टिकट बुक करने वाले कार्यालयों को खोलने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही बेकरी का काम भी सीमित कर्मचारियों और कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए करने की अनुमति होगी।
हालांकि, जिन नौ जिलों में कर्फ्यू नहीं लगा है वहां से कर्फ्यू वाले सात जिलों में अंतर-जिला आवाजाही पर रोक जारी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर-पूर्वी राज्यों सिक्किम, त्रिपुरा और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों से कोरोना के हालात पर चर्च की है। देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के बीच उत्तर-पूर्वी राज्यों में मामले बढ़ने की खबरें आई हैं।
हालांकि देश के प्रभावित राज्यों की तुलना में अभी यहां प्रकोप कम है. अतिरिक्त सचिव स्वास्थ्य आरती आहूजा ने शुक्रवार को बताया है कि मणिपुर समेत उत्तर-पूर्वी राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए कोरोना से सुरक्षा के उपायों पर जोर दिया जा रहा है ताकि संक्रमण को नियंत्रित किया सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved