• img-fluid

    कोरोना को रोकने ब्रिटेन में लॉकडाउन, आज से वेल्स, स्कॉटलैंड, उत्तरी आयरलैंड में सख्त प्रतिबंध

  • December 27, 2021

    लंदन। ब्रिटेन (Britain) में कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए रविवार से वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड (Wales, Scotland and Northern Ireland) में नए सख्त प्रतिबंध(new tough restrictions) लागू कर दिए गए। सोमवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन(Prime Minister Boris Johnson) व उनकी कैबिनेट कोरोना संक्रमण के नवीनतम आंकड़ों की समीक्षा कर सकती है। सरकार विशेषज्ञों की राय लेकर इंग्लैंड में भी और पाबंदियां(More restrictions in England too) लगाने का फैसला कर सकती है। इंग्लैंड में अभी प्लान बी के तहत प्रतिबंध लागू हैं। इसमें वर्किंग फ्रॉम होम(working from home), बड़े कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए फेस मास्क (Face mask) और कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र की अनिवार्यता (Covid vaccination certificate mandatory) जैसे नियम लागू हैं। 



    वेल्स में रविवार से नाइट क्लब्स बंद
    इस बीच वेल्स में रविवार से नाइट क्लब्स बंद रहेंगे और पब, रेस्त्रां व सिनमाघरों में अधिकतम छह लोगों को साथ में बैठने  की इजाजत रहेगी। इनडोर कार्यक्रमों में 30 लोग शामिल हो सकेंगे वहीं आउटडोर कार्यक्रमों में 50 लोग शरीक हो सकेंगे। 

    स्कॉटलैंड में लगाई गईं ये पाबंदियां
    उधर, स्कॉटलैंड में बड़े कार्यक्रमों में एक मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी कर दी गई है। इनडोर कार्यक्रमों में जहां लोग खड़े होंगे वहां 100 से ज्यादा और जहां बैठने की व्यवस्था होगी वहां 200 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। इसी तरह आउटडोर कार्यक्रमों में 500 से ज्यादा लोगों की इजाजत नहीं होगी। सोमवार से नाइट क्लब तीन सप्ताह के लिए बंद रहेंगे। जहां शराब परोसी जाती है, वहां टेबल सर्विस ही मुहैया कराना होगी। रिसॉर्ट व अन्य मनोरंजन स्थलों पर एक मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग का नियम लागू रहेगा। 

    उत्तरी आयरलैंड ने भी बंद किए नाइट क्लब
    उत्तरी आयरलैंड में भी नाइट क्लब बंद कर दिए गए हैं। इनडोर कार्यक्रम में खड़े होकर शामिल होने की इजाजत नहीं होगी, वहीं डांस पर रोक रहेगी।

    शुक्रवार को मिले 1.22 लाख से ज्यादा मरीज
    ब्रिटेन में क्रिसमस व बॉक्सिंग डे वीकेंड के कारण अभी कोरोना  मरीजों के आंकड़े जारी नहीं किए जा रहे हैं। हालांकि शुक्रवार को नए मरीजों की संख्या 122,186 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। ब्रिटेन के आफिस फॉर नेशनल स्टेटिक्स (ONS) के साप्ताहिक टेस्ट कार्यक्रम के अनुसार देश में सात दिन पहले  17.40 लाख कोरोना मरीज या हर 35 में से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया।

    Share:

    IND vs SA: 20 साल पहले भी भारत को मिली थी बेहतरीन शुरुआत, फिर हुआ कुछ ऐसा की 9 विकेट से मिली थी हार

    Mon Dec 27 , 2021
    सेंचुरियन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। पहले दिन टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। टीम ने तीन विकेट गंवाकर 272 रन बना लिए हैं। ये भारत का एशियाई महाद्वीप के बाहर पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद तीसरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved