img-fluid

Lockdown का रहा व्यापक असर, नागरिकों ने स्वेच्छा से किया प्रतिबंधों का पालन

March 21, 2021
इंदौर/भोपाल। कोरोना महामारी (Corona epidemic) के नियंत्रण के लिये मप्र के तीन शहरों इंदौर, भोपाल और जबलपुर में आज से प्रत्येक रविवार के लिये शुरू हुए लॉकडाउन का पहले रविवार को व्यापक प्रभाव देखा गया। यहां लॉकडाउन के प्रतिबंधात्मक आदेशों का नागरिकों ने स्वयं ही अनुशासित होकर पूरा पालन सुनिश्चित किया।



लॉकडाउन (Lockdown) में इंदौर के सभी बाजार बन्द रहे। अन्य मार्केट, दुकानें, रेस्तरां, चाय- नाश्ते की दुकानें, सब्जी व फल मंडियां, रेहड़ी और फुटपाथ पर लगने वाली दुकानें आदि भी स्वैच्छा से बन्द रखे गए। पेट्रोल पंप और लोक परिवहन भी बन्द रहे। तमाम प्रमुख मार्गों पर सन्नाटा रहा। धर्मस्थलों में आम दर्शनार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया, लेकिन पूजा पाठ सहित अन्य धार्मिक रस्में रोज की तरह हुई। लॉकडाउन का पालन कराने के लिये जिला प्रशासन तथा पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किये गये। जिला प्रशासन तथा पुलिस और नगर निगम के अमले ने शहर का सतत भ्रमण किया। राजवाड़ा, एमजी रोड, रीगल तिराहा, पलासिया सहित तमाम प्रमुख चौराहों तथा आदि जगहों पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए। नागरिकों ने स्वैच्छा से घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन किया।

यही स्थिति भोपाल और जबलपुर में भी रही। लॉकडाउन से अस्पताल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आने- जाने वालों को छूट दी गई। मीडियाकर्मियों, अखबार बाटने वाले हॉकर व दूध वितरकों को छूट दी गई। दवाई की दुकानों को भी लॉक डाउन से छूट थी। इसी तरह औद्योगिक संस्थानों तथा कल कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों व कर्मचारियों को भी अपना परिचय पत्र दिखाकर आवागमन की छूट दी गई थी।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा भी आज से प्रारम्भ हुई। इस परीक्षा में इंदौर सहित आसपास के लगभग साढ़े चार हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षार्थियों को आवश्यकता के अनुसार परीक्षा केंद्रों तक लाने-ले-जाने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।

Share:

World Cup shooting competition में Aishwarya ने देश को दिलाया रजत पदक

Mon Mar 22 , 2021
भोपाल। देश की राजधानी दिल्ली में गत 18 मार्च से आगामी 29 मार्च तक आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता ( ISSF World Cup shooting competition) में मप्र राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Aishwarya Pratap singh tomar) ने देश को रजत पदक दिलाया। ऐश्वर्य ने यह पदक 10 मीटर एयर राइफल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved