img-fluid

दिल्‍ली में एक सप्‍ताह बढ़ाया गया लॉकडाउन, केजरीवाल ने की घोषणा

May 01, 2021

नई दिल्ली। दिल्ली(Delhi) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi’s chief minister Arvind Kejriwal) शनिवार को लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा(Announcement to Increase Lockdown) की. दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन(Lockdown) 3 मई सुबह 5 बजे तक है. अब ये एक हफ्ते के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट अभी भी 30% से ज्यादा बना हुआ है. हालात चिंताजनक हैं. इससे पहले, 25 अप्रैल को कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाकर 3 मई की सुबह 5 बजे तक कर दिया गया था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि पॉजिटिविटी रेट लगभग 36-37% तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी. पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30% के नीचे आई है.



इससे पहले 19 अप्रैल को दिल्ली में सोमवार रात 10 बजे से लॉकडाउन लगाया गया है, जो आगामी 26 अप्रैल तक किया गया था. इस दौरान कई तरह की पाबंदियां लगाई थीं, लेकिन लोगों को जरूरत के हिसाब से छूट भी प्रदान की गई थी. लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी, लेकिन जरूरी सेवाओं पर छूट दी गई थी.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के आंकड़े लगातार डरा रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरना के 27, 047 नए मामले सामने आए हैं और 375 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले घटने के बजाए अब लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. अब दिल्ली में मुंबई से भी ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. बीते 24 घंटे में 25, 288 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.

Share:

एप्पल अस्पताल ने गरीब को थमाया लाखो का बिल, बॉडी देने से इनकार

Sat May 1 , 2021
इंदौर। यू तो इस समय अस्पतालों में लापरवाई के कई किस्से सुनने को मिल रहे। लेकिन भवरकुवा के निजी अस्पताल ने तो सारी हदें पार कर दी। पति के इलाज के लिए आई एक महिला के महंगे इलाज के नाम पर पहले जेवर बिक़वाये फिर लाखो का बिल थमाकर मृत पति का शव रोक लिया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved