नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात चिंताजनक बने हुए हैं। इस बीच अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) ने एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है।
इसी वजह से दिल्ली में लॉकडाउन को अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले सरकार ने दिल्ली में कोरोना के बेकाबू हालात देखते हुए छह दिन के लिए लॉकडाउन लगाया था, जोकि सोमवार यानी 26 अप्रैल की सुबह पांच बजे था।
सीएम ने कही ये बात
इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा,’लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि पॉजिटिविटी रेट लगभग 36-37 फीसदी तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी। पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30 फीसदी के नीचे आई है।’
ऑक्सीजन को लेकर दिया बड़ा बयान
इस समय दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच दिल्ली के सीएम ने कहा कि दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, हमें केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है और कल केंद्र सरकार ने 10 टन और आवंटित किया है। अब दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है, लेकिन अभी ये पूरा आवंटन भी दिल्ली में नहीं आ रहा है, कल 330-335 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंची है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved