भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम और आम लोगों के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए शासन ने आज टोटल लॉकडाउन किया है। पुलिस व प्रशासन के अमले ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी इंतजाम किए हैं। राजधानी में 200 से अधिक स्थानोंं पर बैरिकेडिंग लगाकर चैकिंग की जा रही है। पूरे शहर के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस के तीन हजार अधिकारी व कर्मचारी तैनात हैं। इस दौरान शहर के भीतर चैकिंग नाकों समेत आउटर नाकों पर भी विशेष चैकिंग की जा रही है। डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि थाना मोबाइल समेत करीब 100 वाहनों से विभिन्न क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके अलावा सभी थाना क्षेत्रों में अनाउंसमेंट कर धारा 144 का पालन कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
बेवजह घूमने वालों के खिलाफ हो रही सख्त कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक बगैर फेस मास्क घूमने वालों और बेवजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ धारा 188 आईपीसी के तहत कार्यवाही की जा रही है। मोबाइल पार्टी थाना क्षेत्रों में अलाउंसमेंट कर आमजन को लॉकडाउन व कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन कराने जागरूक कर रही है। पुलिस अधिकारियों द्वारा आम लोगों से अपील की जा रही है कि बेवजह बाहर बिल्कुल न निकलें। सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और कोरोना संक्रमण को काबू करने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।
बिना फेस मास्क घूम रहे 725 लोगों से वसूले 73 हजार रुपए
भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए आम लोगों के स्वास्थ्यहित को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार 19 मार्च को पुलिस व प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए भोपाल के सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क न पहनने वाले कुल 725 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर 73 हजार 50 रुपए का जुर्माना वसूला गया। भोपाल पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क अनिवार्य रूप से पहने। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। धारा 144 का पालन करें और कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved