• img-fluid

    Lock Upp 2: कंगना रनौत की जेल में कैदी बनने के लिए तैयार हैं कंटेस्टेंट्स?

  • August 23, 2024

    मुंबई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर खबरों में बनीं हैं। इसी बीच अब कंगना (Kangana Ranaut) अपने शो ‘लॉकअप 2′ (lockup 2’) को लेकर भी लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है। ऐसे में अब शो के कंटेस्टेंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कंगना का फेमस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘लॉकअप 2’ जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाला है। रिपोर्ट की माने तो ये शो 5 अक्टूबर को टीवी पर दस्तक देगा। इसी बीच अब शो के 9 कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ चुका है।



    ‘लॉकअप 2’ के लिए सामने आए ये 9 नाम
    कंगना रनौत का ‘लॉकअप 1’ काफी पसंद किया गया था। पहले सीजन में पूनम पांडे, करणवीर बोहरा, मुनव्वर फारूकी और अंजली अरोड़ा जैसे कई सितारों ने हिस्सा लिया था। लेकन विनर की ट्रॉफी मुनव्वर ने अपने नाम की थी। इसी बीच अब ‘लॉकअप 2’ के संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में कॉमेडियन एक्टर कृष्णा अभिषेक, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में नजर आ चुके पुनीत सुपरस्टार, दीपिका आर्या, डॉली चायवाला, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी, मैक्सटर्न, एमीवे बंटाई, ‘बिग बॉस 16’ में नजर आ चुकी एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट उमर रियाज का नाम भी शामिल है। बता दें कि पुनीत सुपरस्टार को उनके लाउड नेचर के चलते बिग बॉस से महज कुछ ही दिनों में बाहर कर दिया गया था।

    बिग बॉस 18 को लेकर भी बनी हुई चर्चा
    लॉकअप 2 के अलावा दूसरी तरफ सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को लेकर भी चर्चा बनी हुई। हर दिन शो को लेकर नई अपडेट्स सामने आ रही है। ऐसे में शो में शामिल होने को लेकर भी कई नाम सामने आ चुके हैं। वहीं लॉकअप 2 और बिग बॉस 18 के बीच क्लैश की भी खबरें आ रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत का शो 5 अक्टूबर के दिन ओटीटी पर दस्तक देगा। वहीं सलमान का बिग बॉस 18 भी 5 अक्टूबर के दिन टीवी और ओटीटी पर दस्तक देगा। फिलहाल फैंस को इन दोनों ही शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।

    Share:

    पीएम मोदी के दौरे से पहले यूक्रेनी सेना ने रूसी गांव पर जमाया कब्जा, सैनिकों से मिलने पहुंचे जेलेंस्की

    Fri Aug 23 , 2024
    कीव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के यूक्रेन (Ukraine) दौरे से पहले यूक्रेनी सेना ने रूसी गांव (Russian village) पर कब्जे का दावा किया है। इससे खुश होकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) सीमा पर सैनिकों से मिलने पहुंचे हैं। यह गांव रूस-यूक्रेन की सीमा पर स्थित है। वहीं, रूस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved