भोपाल। कोरोना काल में आर्थिक रूप से कई निजी स्कूल बदहाल हो गए। यहां तक कि कई बंद हो गए। स्कूल शिक्षा विभाग ने एक हजार से ज्यादा ऐसे निजी स्कूलों को चिन्हित किया है, जो किन्हीं कारणों से बंद हो गए हैं। इन स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत 25 फीसद सीटों पर गरीब परिवार के करीब 10 हजार बच्चों को प्रवेश दिया गया है। अब पिछले सत्र में स्कूल बंद होने से इस सत्र में बच्चों का भविष्य संकट में आ गया है। इसमें सबसे अधिक उज्जैन, छतरपुर, ग्वालियर व विदिशा जिले में निजी स्कूल शामिल हैं। वहीं भोपाल के 38 स्कूल बंद हो गए हैं। इसमें 132 बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित हो गए हैं। वहीं राज्य शिक्षा केंद्र सत्र 2022-23 के लिए आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा। इस सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू की जाएगी। इस बार भी आवेदन से लेकर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया आनलाइन संपन्?न होगी। इन स्कूलों के बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने शासन को प्रस्ताव भेजकर अनुमति ले ली है। इस साल आरटीई में इन बच्चों को शामिल होने का मौका मिलेगा।
पहली कक्षा तक के बच्चों को इस सत्र में दिया जाएगा प्रवेश
राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस का कहना है कि प्रदेश के 1100 से अधिक स्कूल बंद होने से करीब दस हजार बच्चे शिक्षा से वंचित हो गए है। इनमें से नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में पढऩे वाले बच्चों को इस साल आरटीई के तहत लाटरी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। उन्हें पहली प्राथमिकता से प्रवेश दिए जाएंगे। वहीं दूसरी से आठवीं कक्षा वाले बच्चों के लिए भी निर्णय लेंगे।
प्रदेश भर का आंकड़ा
सबसे अधिक इन दस जिलों में बंद हुए स्कूल
जिला बंद स्कूल बच्चों की संख्या
उज्जैन 87 811
छतरपुर 79 314
ग्वालियर 53 233
विदिशा 48 439
सिवनी 43 129
जबलपुर 40 235
इंदौर 39 610
भोपाल 38 132
खंडवा 35 386
बैतूल 28 305
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved