भोपाल। भोपाल शहर में जारी टोटल लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा बेरीकेट्स लगाकर चैकिंग की जा रही है। इसके साथ ही सभी इलाकों में पेट्रोलिंग चल रही है। इस दौरान बेवजह बाहर निकलने, पैदल घूमने, बगैर मास्क घूमते मिलने, मोटर सायकिल और चार पहिया वाहन से बगैर किसी कारण से घूमते मिलने तथा दुकान खोलकर शासकीय आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार से मंगलवार की दोपहर तक लॉकडाउन के उल्लंघन के करीब 150 केस दर्ज कर 118 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही 42 चार और दोपहिया वाहन भी जब्त किए। पिछले तीन दिनों के भीतर कुल 345 लोगों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई की जा चुकी है, जबकि 22 मार्च से अब तक कुल 6843 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई। पुलिस ने आम जनता से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने और घर में ही रहने की अपील की है। इसके बाद भी लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved