भोपाल। राजधानी में टोटल लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। रविवार की सुबह छह बजे से सोमवार की दोपहर दो बजे तक 100 से अधिक केस दर्ज किए जा चुके हैं। जबकि 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
इसके साथ ही 23 वाहन भी जब्त किए गए हैं। भोपाल जिले में गत 22 मार्च से 26 जुलाई तक लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 6675 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। रविवार को दर्ज हुए प्रकरणों में मुख्य रूप से बेवजह बाहर घूमने, बगैर मास्क लगाये बाहर घूमने के साथ ही किराना, सब्जी तथा स्टेशनरी दुकान खोलकर आदेशों का उल्लंघन करना आदि शामिल है। इधर गौतम नगर पुलिस ने नारियलखेड़ा चौराहे के पास एक युवक को पकड़कर उसके पास अवैध रूप से रखी शराब जब्त की। आरोपी फ र्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक चलाते हुए पकड़ा गया है। पुलिस ने उसकी बाइक भी जब्त की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved