• img-fluid

    लॉक डाउन: आम जनता घरों में बेखौफ बदमाश सड़कों पर

  • July 26, 2020

    • 24 घंटे में लोडेड पिस्टल,छुरी लेकर घूम रहे चार धराए
    • तीन हजार जवानों की चौकसी के बीच वारदात की फिराक में थे बदमाश
    • जुआरियों और शराब तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर

    भोपाल। राजधानी में लॉक डाउन का पालन कराने सुरक्षा व्यवस्था चौकस है। करीब 170 चेकिंग पाइंट पर तीन हजार जवानों की पहरेदारी है। शहर की सीमाओं में प्रवेश करने वाले 12 आउटर नाकों पर पाइंट लगाकर चेकिंग की जा रही है। पुलिस की सख्ती के चलते आम जनता घरों में है। सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा था।
    वहीं इस सन्नाटे का लाभ लेकर कुछ बदमाश बड़ी वारदातों की फिराक में थे। हालंाकि पुलिस की मुस्तैदी से सभी आरोपी धरे गए। शहर के विभिन्न थानों में बीते 24 घंटे के भीतर छुरी और लोडेड पिस्टल लेकर घूम रहे चार अपराधी धरे जा चुके हैं। वहीं दो शराब के अड्डों सहित तीन जुआ खों में भी पुलिस ने दबिश देकर एक दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान बदमाश अवैध करोबार न संचालित कर सकें इसके लिए सभी थाना क्षेत्रों में सक्रीय गुंडे और बदमाशों की कड़ी निगरानी कराई जा रही है। जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार कल सुबह मुखबिर की सूचना पर बल्लभ भवन रोड से रविंद,निहाल को घेराबंदी कर अवैध छुरी सहित गिरफ्तार किया है। इसी थाना इलाके में स्थित स्लॉटर हाउस के पास से शाहिद उर्फ शाहरुख को पुलिस ने बीती रात एक छुरी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी को चेकिंग पाइंट पर दबोचा गया है। इधर, कोलार पुलिस ने बीती रात बैरागढ़ चीचली में स्थित एक घर में दबिश देकर जुआ खेल रहे मनोज यादव,राकेश,वसीम और राकेश मीना को गिरफ्तार किया है। वहीं सूखीसेवनिया पुलिस ने कल दोपहर को पीपलिया बाज खां नाले के पास से बलीराम, रामचरण, रमेश, आकाश,पदम सिंह और राम सिंह को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। अशोका गार्डन स्थित बिजली कॉलोनी से कल दोपहर नौशे खान, संतोष और मोहम्मद शाकिर को ताश पत्तों पर दाव लगातें घेराबंदी कर दबोच लिया।

    शराब तस्करों पर की कार्रवाई
    नजीराबाद पुलिस ने कल शाम को ग्राम नाय समंदर खंडरिया तिराहा से अंकित खटीक को 15 क्वार्टर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी लॉक डाउन में महंगे दामों में उक्त शराब को खपाने की फिराक में धूम रहा था। वहीं कोलार पुलिस ने बीती रात बंजारी तिराहे से विजय मेहरा को 18 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त युवक भी लॉक डाउन में महंगी शराब खपाने की नियत से शराब को एकत्र कर घर में रखे हुए था।

    गोविंदपुरा: देशी पिस्टल लेकर घूम रहे दो बदमाश गिरफ्ततार
    गोविंदपुरा पुलिस ने बीती रात बरखेड़ा पुलिस लहारपुर रोड से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक-एक देसी पिस्टल और दो कारतूस जब्त किए गए हैं। दोनों बदमाश क्षेत्र में बड़ी वादरात को अंजाम देने की नियत से घूम रहे थे। पुलिस युवकों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार बदमाश सुनील उर्फ डाली और एम राजा गोविंदपुरा में रहते हैं। दोनों थाना गोविंदपुरा के निगरानी बदमाश हैं। बीती रात पुलिस को सूचना मिली की सुनील लहारपुर पुलिया के पास में लोडेड पिस्टल के साथ बैठा है। सूचना के बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर सुनील को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सुनील ने पुलिस को बताया कि एम राजा के इंतजार में बैठा था। दोनों मिलकर इलाके में चोरी अथवा लूट की वारदात को अंजाम देते। पुलिस ने बाद में घेराबंदी कर एम राजा को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ गोविंदपुरा सहित अन्य थानों में अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ कर आरोपियों से यह पता लगाने के प्रयास कर रही है कि दोनों बदमाशों ने पिस्टलें किससे और कहां से खरीदी हैं। युवकों की निशानदेही पर पिस्टल बेचने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।

    Share:

    जमीन विवाद में युवक पर कातिलाना हमला

    Sun Jul 26 , 2020
    रिश्तेदारों ने दिया वारदात को अंजाम भोपाल। कोलार थाने के ग्राम बोदाखे में सरकार द्वारा निवास और खेती के लिए पट्टे पर दी गई जमीन को लेकर दो रिश्तदारों के परिजनों के बीच बीती रात जमकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमीन के कब्जे की सीमा को लेकर पहले भी विवाद होते रहे हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved