img-fluid

इंदौर से उज्जैन के लिए 1 मार्च से चलेगी लोकल ट्रेन, कई पैसेंजर ट्रेन को भी अनुमति

February 24, 2021

दौंड स्पेशल अब 6 दिन दौड़ेगी, गुजरात के गांधीधाम के लिए भी मिली ट्रेन
इंदौर। रेलवे ने इंदौर से एक और ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। यह ट्रेन गुजरात के गांधीधाम (Gandhidham) के लिए चलाई जाएगी। वहीं सप्ताह में 3 दिन चलने वाली दौंड स्पेशल ट्रेन Daund Special Train अब 6 दिन चलेगी और 1 मार्च से इंदौर से उज्जैन (Ujjain) के लिए लोकल पैसेंजर ट्रेन भी शुरू हो जाएगी।


इंदौर से गुजरात कनेक्शन के लिए शांति एक्सप्रेस को 1 मार्च से चलाने की घोषणा की गई है। वहीं दूसरी ट्रेन के रूप में रेलवे अब गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल भी शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन 28 फरवरी से शुरू की जाएगी। इंदौर से यह ट्रेन प्रति रविवार रात साढ़े 11 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर 2 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन 1 मार्च से प्रति सोमवार शाम 6.15 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 8.55 बजे इंदौर पहुंचेगी। दोनों ही दिशाओं में यह ट्रेन देवास, उज्जैन, रतलाम, दाहोद, गोधरा, अहमदाबाद और वीरमगांव स्टेशन पर रुकेगी। इसके साथ ही रेलवे ने इंदौर (Indore) से दौंड के लिए बढ़ाई गई पुणे एक्सप्रेस को अब सप्ताह में 6 दिन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन इंदौर से बुधवार को तो दौंड से गुरुवार को नहीं चलेगी। इंदौर से उज्जैन के बीच शाम को चलने वाली लोकल पैसेंजर टे्रन को भी रेलवे बोर्ड ने अनुमति दे दी है। यह ट्रेन 1 मार्च से अपने पुराने समय शाम 6 बजे ही इंदौर से रवाना होगी और उज्जैन से सुबह 8.10 बजे चलेगी। दोनों दिशाओं में ट्रेन पुराने स्टॉपेज पर ही रुकेगी।

Share:

National Highway पर जाम में फंसे गए तो नहीं देना पड़ेगा Toll tax, बस ये होना है जरुरी

Wed Feb 24 , 2021
नई दिल्‍ली। अगर नई योजना लागू हुई तो जाम लगने पर आपको नैशनल हाइवेज पर टोल नहीं चुकाना होगा। टोल प्‍लाजा की हर लेन पर एक अलग रंग की लाइन बनाई जाएगी। अगर जाम लगा और गाड़ियों की कतार इस लाइन को छू गई तो टोल ऑपरेटर को उस लेन का गेट खोलना होगा। फिर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved