• img-fluid

    बेटी की हत्या कर शव कुएं में फेंकने पर आरोपी पिता को कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई स्थानीय अदालत ने

  • September 02, 2023


    तुमकुरु । स्थानीय अदालत (Local Court) ने बेटी की हत्या कर शव कुएं में फेंकने पर (For Killing His Daughter and Throwing Her Body in A Well) आरोपी पिता को (To Accused Father) कठोर आजीवन कारावास की (Rigorous Life Imprisonment) सजा सुनाई (Sentenced) ।


    इस घटना में कोराटागेरे तालुक के वेंकटपुरा गांव के निवासी नरसिम्हामूर्ति दोषी है। यह घटना 4 दिसंबर 2018 की है। व्यक्ति ने अपनी चार वर्षीय बेटी सिंधु की हत्या कर दी थी क्योंकि वह उसे अपनी दूसरी शादी में बाधा मानता था। उसने शव को कुएं में फेंका और फरार हो गया। कोलाला पुलिस ने लड़की के लापता होने का मामला दर्ज किया था, पुलिस आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही। लगातार पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया था।

    इस संबंध में कोलाला पुलिस ने नरसिम्हामूर्ति के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। न्यायाधीश केबी गीता ने फैसला सुनाया था और सरकारी वकील एस राजन्ना ने मामले की पैरवी की थी। नरसिम्हामूर्ति ने कबूल किया था कि उसे अपनी पहली पत्नी पर बेवफाई का शक था, और उसने दूसरी शादी करने का फैसला किया था।

    Share:

    क्रिकेट की पिच पर पहुंचकर सिंधिया ने लगाए चौके-छक्के

    Sat Sep 2 , 2023
    ग्वालियर। इस समय ग्वालियर-चंबल अंचल (Gwalior-Chambal zone) के दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) आए हुए हैं। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं। शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अंदाज देखने को मिला, यहां उन्होंने एक प्रीमियर क्रिकेट लीग कार्यक्रम के दौरान जमकर चौके-छक्के लगाए। क्रिकेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved