• img-fluid

    150 किसानों का ऋ ण ब्याज लगभग 73 लाख रु. माफ़ किये

  • May 15, 2023

    • ग्राम सेवदा में क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में ऋ ण माफी के प्रमाण पत्र व्यतीत किए

    आष्टा। रविवार को आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेवदा में ऋण माफ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें150 किसानो का ऋण ब्याज लगभग 73 लाख रु. माफ़ किये, कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में ऋ ण माफी के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए । कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के अलावा क्षेत्र के किसान और ग्रामीण मौजूद रहे। आज आष्टा क्षेत्र के विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने क्षेत्र के डिफाल्टर किसानो का ब्याज माफ़ करने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद प्रकट भी किया । आष्टा क्षेत्र के ग्राम सेवदा में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे 150 किसानो का ऋ ण ब्याज लगभग 73 लाख रु. माफ़ हुआ।

    किसानों ने सीएम को धन्यवाद दिया
    हितग्राहियों का ऋ ण माफ़ का प्रमाण पत्र वितरित विधायक रघुनाथसिंह मालवीय के हाथों सौपे गए ।ऋण माफ़ हुए किसानो ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिन रात किसान, मजदुर आम जनता के हित में हर संभव प्रयास कर रही है 7 सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए हर प्रकार की योजनाओ को निरंतर रूप से संचालित कर रही है जिससे हर वर्ग को किसी न किसी प्रकार से मदद मिल रही है ।


    डिफाल्टर हो गया था किसान
    सरकार की ऋण ब्याज माफ़ योजना बहुत कारगिल साबित होगी क्योंकि हमारा किसान भाई किसी गलत फहमी में आकर ऋण जमा नहीं कर पाया था जिसके कारण उस पर बैंको का अत्याधिक ब्याज होने से डिफाल्टर हो गया था । और आज वह किसान अपना ऋण जमा करने में असमर्थ हो गया था । अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार उस डिफाल्टर कृषक का ऋण ब्याज जमा कर किसान को नियमित क्रेडिट में लाकर अपना लेनदेन बैंक से कर सकेगे।

    कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूद
    कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, दिलीपसिंह मेवाड़ा हीरापुर, शिव मेवाड़ा सरपंच, राजेन्द्र पटेल सहित किसान ग्रामीण एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    Share:

    सुंदरकांड के पाठ से कठिन से कठिन समस्या का भी समाधान हो जाता है: जगतगुरु

    Mon May 15 , 2023
    गंजबासौदा। ग्राम हतोड़ा में राजा महाराज के मार्गदर्शन में चल रहे 251 कुंडीय महायज्ञ में आज रविवार से तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के श्री मुख से बाल्मीकि रामायण प्रारंभ हो गई। प्रथम दिवस जगत गुरु बोले में 1372 वी श्रीरामकथा में आप सबके मंगल की कामना करता हूँ। गंजबासौदा में राजा महाराज के निमंत्रण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved