img-fluid

लोडिंग वाहन ने कबाड़ी को कुचला, मौत

January 03, 2022

जबलपुर। मंझौली में दरमियानी रात गोहलपुर निवासी कबाड़ी सामान लेकर अपने घर आ रहा था, उसी समय मेन रोड पर एक तेज रफ्तार लोडिंग वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार कबाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक समेत छिटक कर रोड से करीब दस फिट दूर जा गिरा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना में कबाड़ी के सिर में गंभीर चोट थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।


जानकारी अनुसार गोहलपुर निवासी नद्दू नदीम 33 वर्ष पिता मोहम्मद अजीज सामान लेने मझौली गया था और दरमियानी देर रात बाइक से अपने घर गोहलपुर लौट रहा था। तभी मेन रोड पर किसी अज्ञात वाहने ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें घटना स्थल पर ही नद्दू की दर्दनाक मौत हो गयी। आसपास से गुजर रहे लोगों ने मौके पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि नद्दू नदीम की दस वर्ष पहले ही शादी हुई थी। जिसकी दो बच्चियां हुस्निदा और हुमैरा है। उक्त खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।

बाईक की टक्कर से पति-पत्नि घायल
मंझौली थाना क्षेत्रातंर्गत बिरिया मोड़ पर खेत से लौट रहे एक दंपत्ति को तेज रफ्तार बाईक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पति-पत्नि को गंभीर चोटे आई है, वहीं बाईक चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों घायल दंपत्ति को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया।पुलिस ने बताया कि मंझौली वार्ड नंबर- 1 निवासी 50 वर्षीय सुखचैन दाहिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अपनी पत्नि माया व बेटे विपिन दाहिया के साथ पैदल खेत से लौट रहा था। जैसे ही वह बिरिया मोड़ और हटौली के बीच पहुंचा, उसी समय मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एमडी-4081 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे व उसकी पत्नि को टक्कर मार दी। जिससे दोनों को चोटे आ गई। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

मंडी में व्यापार करना है तो 20 हजार देना होगा रंगदारी टैक्स

Mon Jan 3 , 2022
गल्ला व्यापारी के साथ मारपीट कर धमकाया जबलपुर। कृषि उपज मंडी में गल्ला का व्यापार करने वाले एक व्यापारी को बीती रात एक बदमाश ने रास्ते में रोका और रंगदारी टैक्स मांगते हुए 20 हजार की मांग की। व्यापारी को बदमाश ने धमकाया कि यदि रुपये नहीं देगा तो वह मंडी में उसे गल्ला का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved