माकड़ोन। यहाँ से 4 किलोमीटर की दूर स्थित लाल तालाब पुलिया के पास एक लोडिंग टेंपो अनियंत्रित होकर पलटी खा गया जिसमें सवार बाजना तलाई निवासी एक युवककी मौत हो गई, वहीं एक बालक को चोट आई है।
थाना माकड़ोन से प्राप्त जानकारी के अनुसार माकड़ौन से कड़ोदिया जा रहे लोडिंग टेंपो में बाजना तलाई निवासी जितेन्द्र पिता किशन उम्र 22 वर्ष तथा एक बालक 12 वर्ष का टेंपो में माकड़ोन से बैठे थे लेकिन लाल तालाब के पहले पडऩे वाली पुलिया पर टेंपो अनियंत्रित होकर पलटी खा गया जिसमें जितेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा उसके साथ एक 12 वर्षीय बालक घायल हो गया जिसे डायल हंड्रेड सूचना पर पायलट लक्ष्मण सिंह व सैनिक बहादुर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया, वहीं उसके साथ 12 वर्षीय बालक का इलाज जारी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार टेंपो के पलटी खाने के बाद उसका ड्राइवर फरार हो गया है जिस पर पुलिस द्वारा अज्ञात पर कायमी की जाकर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved