भोपाल। कोरोनाकाल की मंदी के बाद अब त्यौहारी सीजन में राजधानी के आरटीओ में भी नये वाहनों की पंजीयन संख्या में इजाफा हुआ है। विभाग के आंकड़ों के मुताबिक नवरात्र से दीपावली के बीच क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में नये वाहनों के पंजीयन का आंकड़ा डेढ़ गुना तक बढ़ चुका है। दरअसल त्यौहारी सीजन में शहर में बिके चार पहिया और दो पहिया वाहनों की फायलें रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ पंहुचने लगीं है, वहीं आने वाले दिनों में यह आंकड़ा बढ़कर दोगुना तक हो सकता है। क्योंकि धनतेरस से लेकर दीपावली के बीच शोरूमों से खरीदे गए वाहनों का पंजीयन भी अभी बाकी है। गौरतलब है, कि आम दिनों मे आरटीओ में करीब 250 से 300 के बीच नये चार और दो पहिया वाहनों के पंजीयन होते हैं। लेकिन इन दिनों यह संया बढ़कर 450 से 500 के बीच जा पंहुची है। वहीं बढ़ते वर्क लोड के बीच आरटीओ संजय तिवारी ने भी शहर के वाहन डीलर्स से कहा है कि, वे जितना जल्दी हो सके बेचे गए वाहनों के कागजात पंजीयन के लिए आरटीओ कार्यालय को भेजें ताकि, एक साथ ज्यादा आवेदनों की वजह से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वहीं वाहनों के रजिस्ट्रेशन का ऑनलाइन काम देख रही स्मार्ट चिप कंपनी के प्रभारी राजेश शर्मा का भी कहना है, कि जितनी जल्दी डीलर्स नये वाहनों के कागज आरटीओ को भेजेंगे।
उतनी ही जल्दी उनके रजिस्ट्रेशन का काम निपटता जाएगा, और लोगों को भी समय पर नये वाहन का रजिस्ट्रेशन उपलध हो जाएगा। अभी तक कई डीलर्स ने वाहन बिक्रय की रसीदें, ग्राहकों के आधार कार्ड और नये वाहन के बीमे से जुड़े दस्तावेजों सहित अन्य कागजात आरटीओ को नहीं भेजे हैं, विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सोमवार से धनतेरस और दीपावली के बीच खरीदे गए वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए फाइलों की संया बढऩे की उमीद है, काम ज्यादा होने की वजह से वाहन पंजीयन शाखा में अतरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की तैयारी भी कार्यालय कर रहा है, ताकि रजिस्ट्रेशन का काम तेजी से हो सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved