• img-fluid

    LML की फिर हो रही वापसी, इस बार 3 नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करेगी कंपनी

  • August 31, 2022


    नई दिल्ली: मोटरसाइकिल निर्माता एलएमएल (LML) एक बार फिर से भारतीय टू-व्हीलर बाजार में वापसी करने जा रहा है. कंपनी अगले महीने अपनी स्थापना की गोल्डन जुबली के मौके पर तीन नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर से पर्दा उठाएगी. यह ग्लोबल कार्यक्रम एलएमएल की बाजार में वापसी को दिखाता है. कंपनी इवेंट में आने वाले इलेक्ट्रिक मॉडल्स की जानकारी शेयर करेगी, जिसमें फीचर्स, डिजाइन, टेक्नोलॉजी, फंक्शनलिटी और अन्य जानकारी शामिल हैं.

    एलएमएल अगले महीने ही अर्बन मोबिलिटी स्पेस को मजबूत करने की अपनी स्ट्रेटजी के साथ-साथ अपने नए रूप का भी खुलासा करेगी. कंपनी ने पुष्टि की है कि वैश्विक ईवी बाजार में लॉन्च होने से पहले तीन टू-व्हीलर मॉडल के कॉन्सेप्ट वेरिएंट का पूरी तरह से टेस्ट किया जाएगा.

    इस दिन उठेगा टू-व्हीलर से पर्दा
    एलएमएल इलेक्ट्रिक के एमडी और सीईओ डॉ. योगेश भाटिया के अनुसार, “हम खुश हैं, क्योंकि हम धीरे-धीरे दुनिया भर में एलएमएल की वापसी की तारीख के करीब पहुंच रहे हैं. हमारे पहले 3 इलेक्ट्रिक वाहनों के कॉन्सेप्ट का अनावरण 29 सितंबर को किया जाएगा, जहां हम सभी आवश्यक जानकारी शेयर करेंगे और यह भी बताएंगे कि आज इलेक्ट्रिक व्हीकल के दौर में किस तरह बदलाव ला सकते हैं.”


    अब तक नहीं आई टू-व्हीलर की कोई भी जानकारी
    29 सितंबर को आने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहनों के बारे में अब तक कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है. इसलिए अब तक प्रॉडक्ट की किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. भाटिया ने कहा, “हमारे आगामी उत्पादों को सर्वश्रेष्ठ तकनीक और सुविधाओं के साथ पैक किया गया है और हमें विश्वास है कि वे इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति वैश्विक उपभोक्ताओं के पहले से विकसित विश्वास और प्यार को मजबूत करेंगे.”

    हार्ले डेविडसन बनने वाले प्लांट में होगा प्रॉडक्शन
    एलएमएल ने इस साल की शुरुआत में टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर सिएरा इलेक्ट्रिक ऑटो से हाथ मिलाया था. यह वहीं कंपनी है जो भारत में हार्ले डेविडसन के लिए मोटरसाइकिल का निर्माण करती है. उम्मीद की जा रही है कि एलएमएल के आने वाली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलरों का निर्माण भी सिएरा इलेक्ट्रिक करेगी. सिएरा LML के लिए हरियाणा के बावल स्थित अत्याधुनिक प्लांट में इलेक्ट्रिक व्हीकल का उत्पादन कर सकती है.

    Share:

    अवैध तरीके से बन रहे थे कई योजनाओंं के कार्ड, लैपटॉप जब्त

    Wed Aug 31 , 2022
    किसी प्रकार की अनुमति नहीं और न ही पंजीयन, मनमाने दाम वसूलकर ऑनलाइन बना रहे थे कार्ड, निगमकर्मी भी शामिल इंदौर। कल चितावद के समीप एक मंदिर प्रांगण में एक व्यक्ति कई जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन फार्म लेकर उनका पंजीयन कर कार्ड बना रहा था। सूचना मिलने पर दीनदयाल योजना के प्रभारी अफसरों के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved