img-fluid

Llama 3: Meta ने लॉन्च किया अपना सबसे पावरफुल एआई टूल

April 20, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। मेटा एआई (Meta AI) ने अपने सबसे पावरफुल एआई टूल (most powerful AI tool) Llama 3 लॉन्च किया है। Llama 3 के दो वेरियंट लॉन्च (Two variants launched) हुए हैं जिनमें Llama 3 8B और 70B शामिल हैं। Llama 3 को लेकर मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग (CEO Mark Zuckerberg) ने कहा है कि यह टूल दुनिया में फ्री में उपलब्ध होने वाला सबसे पावरफुल एआई टूल है। मार्क जकरबर्ग ने नए टूल की जानकारी फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है।


12 नए देशों में विस्तार
Meta AI के Llama 3 को लेकर कंपनी ने कहा है कि इससे अब यूजर्स को पहले के मुकाबले बेहतर जवाब मिलेंगे, तेजी से इमेज बना सकेंगे और किसी भी इमेज को सेकेंडों में एनिमेट किया जा सकेगा। बता दें कि मेटा एआई का सपोर्ट व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है।

मेटा ने अपने न्यूजरूम पोस्ट में भी नए टूल के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। मेटा एआई को भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, घाना, जमैका, मलावी, न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, पाकिस्तान, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, युगांडा, जाम्बिया और जिम्बाब्वे में लॉन्च किया जा रहा है।

Meta AI के नए फीचर्स
मेटा एआई में Llama 3 के सपोर्ट साथ कई सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक Meta AI अब रियल टाइम में तस्वीरें बना सकेगा। जैसे ही आप इमेज के लिए प्रॉम्ट टाइप करेंगे तुरंत आपके सामने एक एआई तस्वीर होगी। प्रॉम्ट में बदलाव करके इमेज को एडिट और पहले से बेहतर भी बनाया जा सकेगा। यूजर्स को इमेज का प्रीव्यू भी दिखेगा। इसके अलावा इमेज को एडिट का भी ऑप्शन मिलेगा। यूजर्स किसी फोटो को जीआईएफ में भी बदल सकेंगे।

मेटा एआई के चैटबॉट का होगा विस्तार
मेटा एआई अपने चैटबॉट का विस्तार अब व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर तक में करने जा रहा है। इन प्लेटफॉर्म के यूजर्स एआई टूल से अपने सवालों के जवाब ले सकेंगे। इसके अलावा स्टॉक मार्केट, स्पोर्ट्स, फ्लाइट बुकिंग तक की जानकारी रियल टाइम में ले सकेंगे।

Share:

WhatsApp ला रहा ये खास सुविधा, जानकर खुश हो जाएंगे यूजर्स

Sat Apr 20 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। व्हॉट्सएप (WhatsApp) के पास काफी बड़ा यूजरबेस (Large userbase) उपलब्ध है। मेटा (Meta) के अधीन आने वाले इस एप में समय-समय पर अपडेट आते रहते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हॉट्सएप (Social media platform WhatsApp) पर एक नई सुविधा मिलने वाली है। दरअसल आने वाले कुछ समय में व्हॉट्सएप के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved