• img-fluid

    लिज ट्रस होगी ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री, कांटे की टक्कर में ऋषि सुनक को मिली हार

    September 05, 2022

    लंदन. ब्रिटेन को नया प्रधानमंत्री (new prime minister) मिल चुका है. पूर्व विदेश मंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) नई प्रधानमंत्री चुनी गई हैं. ट्रस ने कांटे की टक्कर में भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को हरा दिया है. लिज ट्रस, बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की जगह लेंगी.

    लिज ट्रस ब्रिटेन के इतिहास की तीसरी ऐसी महिला हैं जो प्रधानमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुई हैं. इससे पहले मार्गेट थैचर और थेरेस मे ब्रिटेन में पीएम का पद संभाल चुकी हैं. ब्रिटेन की तीनों महिला प्रधानमंत्री कंजरवेटिव पार्टी की हुई हैं. लिज ट्रस बीते छह साल में देश की चौथी पीएम भी हैं. इससे पहले डेविड कैमरन, थेरेसा मे, बोरिस जॉनसन 2016 से लेकर 2022 तक अलग-अलग अंतराल में पीएम पद पर रहे हैं.

    लिज ट्रस को ब्रिटेन की सियासत में फायरब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता है. दो महीने चले इलेक्शन कैम्पेन में उनकी एप्रोच कभी डिफेंसिव नहीं रही. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद कुछ देर में ट्रस डाउनिंग स्ट्रीट के पास एक छोटा भाषण देंगी. ये सिर्फ एक परंपरा है.



    7 जुलाई को बोरिस जॉनसन ने पार्टी नेता पद से इस्तीफा दिया था. उसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी में उनका मुकाबला भारतीय मूल के ऋषि सुनक से था. पार्टी के करीब 1.60 लाख सदस्यों ने वोटिंग की.

    कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों की वोटिंग के पांचों राउंड में सुनक ने लिज ट्रस को मात दी थी, लेकिन अंतिम फैसला तो इस पार्टी के करीब 1 लाख 60 हजार रजिस्टर्ड मेंबर्स करते हैं. इसमें लिज ने बाजी मार ली. ट्रस हमेशा से ही बोरिस जॉनसन की पसंद रही हैं. जॉनसन पूरे चुनाव प्रक्रिया में सुनक के पक्ष में नहीं थे. उन्होंने कई मौकों पर कहा था कि किसी को भी पीएम के लिए चुनिए, लेकिन ऋषि सुनक को बिल्कुल नहीं. बता दें कि जॉनसन सरकार में सबसे पहले ऋषि सुनक ने ही इस्तीफा दिया था.

    किसको कितने वोट मिले
    लिज ट्रस : 81,326
    ऋषि सुनक : 60,399
    कुल वोट थे : 172,437
    कुल वोटिंग : 82.6%
    वोट रिजेक्ट हुए : 654

    अब आगे क्या होगा?
    6 सितंबर यानी मंगलवार को बोरिस जॉनसन PM हाउस 10 डाउनिंग स्ट्रीट से बतौर प्रधानमंत्री आखिरी भाषण देंगे. इसके बाद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को इस्तीफा सौंपने के लिए स्कॉटलैंड के एबरडीनशायर रवाना होंगे. फिलहाल, क्वीन एलिजाबेथ यहीं हैं. 96 साल की क्वीन को चलने में दिक्कत है, लिहाजा जॉनसन और लिज दोनों उनके पास जाएंगे. आमतौर पर यह काम बकिंघम पैलेस में किया जाता है.

    ‘किसिंग हैंड्स’ सेरेमनी होगी
    जॉनसन के इस्तीफे के बाद लिज ट्रस क्वीन से मिलेंगी. पारंपरिक रूप से इस मुलाकात को ‘किसिंग हैंड्स’ सेरेमनी कहा जाता है. हालांकि, इस बार क्वीन की खराब सेहत को देखते हुए यह सेरेमनी सिम्बॉलिक यानी प्रतीकात्मक होगी. शपथ ग्रहण समारोह स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में होगा.

    Share:

    लिज ट्रस चुनी गई ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री, ऋषि सुनक को हराया

    Mon Sep 5 , 2022
    लंदन । लिज ट्रस (Liz Truss) ब्रिटेन (Britain) की नई प्रधानमंत्री (New Prime Minister) चुनी गई (Elected) । उन्होंने भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री (Former Finance Minister of Indian Origin) ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को हराया (Defeated) । लिज ट्रस को 81326 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी ऋषि सुनक को 60399 वोट प्राप्त हुए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved