लंदन। ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री की दौड़ में ऋषि सुनक और लिज ट्रस (Rishi Sunak and Liz Truss) में अंतिम दौड़ चल रही है और माना जा रहा है कि आज शिक्षक दिवस के मौके पर ब्रिटेन में नया प्रधानमंत्री घोषित हो जाएगा। माना यह भी जा रहा है कि 46 साल की लिज ट्रस ( Liz Truss)का प्रधानमंत्री बनना तय है। इसका ऐलान भी आज हो जाएगा।
आपको बता दें कि दक्षिणपंथी प्रत्याशी ( Liz Truss) लिज अक्टूबर में बोरिस जॉनसन (boris johnson) की जगह लेंगी। लिज को ब्रिटेन की सियासत में फायरब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता है। दो महीने चले इलेक्शन कैम्पेन में उनकी एप्रोच कभी डिफेंसिव नहीं रही।
एक दिन पहले ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री की दौड़ में ऋषि सुनक और लिज ट्रस ने देश में ऊर्जा संकट समाधान को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए प्राथमिकता के आधार पर समाधान का दावा किया है। यह दावा चुनाव प्रक्रिया के अंतिम चरण में दोनों नेताओं ने किया।
भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री सुनक ने कम आय वाले समूहों को समर्थन का अपना वादा दोहराया, वहीं लिज ट्रस ने कहा कि अगर वह सोमवार को कंजर्वेटिव पार्टी की नेता तथा प्रधानमंत्री चुनी जाती हैं तो तत्काल काम शुरू करेंगी।
बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी की दौड़ में जारी प्रचार अभियान में सबसे प्रमुख मुद्दा रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर ऊर्जा और ईंधन के दाम बढऩे से रहन-सहन का खर्च बढऩा है।
वहीं सुनक ने एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे लगता है कि यह देश के सामने सबसे ज्वलंत मुद्दा है और इसलिए मैंने स्पष्ट योजना एवं रूपरेखा बनाई है कि हम इससे किस तरह निपटेंगे। मैं सीधे तौर पर वित्तीय समर्थन दूंगा, जिसमें से कुछ की घोषणा मैंने वित्त मंत्री के रूप में की थी और प्रधानमंत्री बनने पर मैं और भी काम करूंगा क्योंकि हालात बिगड़ गए हैं।
कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में मतदान करने के हकदार पार्टी सदस्यों के अधिकतर सर्वेक्षणों में संभावना व्यक्त की गई है कि मार्गरेट थेचर और थेरेसा मे के बाद ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बन सकती हैं।
ऋषि सुनक ने रविवार को कहा कि अगर वह कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में हार जाते हैं तो वह अगली सरकार को सहयोग करेंगे। कहा कि लिज़ ट्रस से हारने की स्थिति में उनकी योजना संसद सदस्य बने रहने की है। सुनक से जब उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं कंजर्वेटिव सरकार का हर तरह से सहयोग करने के प्रति आशान्वित हूं। उनके बयान को इस संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि 42 वर्षीय सुनक का भी मानना है कि उन्हें टोरी नेतृत्व का चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त वोट नहीं मिले होंगे। एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved