img-fluid

लिज ट्रस चुनी गई ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री, ऋषि सुनक को हराया

September 05, 2022


लंदन । लिज ट्रस (Liz Truss) ब्रिटेन (Britain) की नई प्रधानमंत्री (New Prime Minister) चुनी गई (Elected) । उन्होंने भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री (Former Finance Minister of Indian Origin) ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को हराया (Defeated) । लिज ट्रस को 81326 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी ऋषि सुनक को 60399 वोट प्राप्त हुए। वह बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी।


पहले पांच राउंड के मुकाबले में ऋषि सुनक को भारी बढ़त हासिल थी, लेकिन कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों की अंतिम वोटिंग के दौरान लिज ट्रस ने जीत हासिल की है। इस चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुलकर लिज ट्रस का समर्थन किया था। उन्होंने पार्टी के सदस्यों और सांसदों से लिज ट्रस के लिए वोट भी मांगे थे। बोरिस जॉनसन आरोप लगाते रहे हैं कि ऋषि सुनक के इस्तीफे के कारण ही उन्हें प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी थी। अब 7 सितंबर को लिज ट्रस बतौर प्रधानमंत्री ब्रिटिश संसद में उपस्थित होंगी।

ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री के रूप में जीत हासिल करने के बाद लिज ट्रस ने कहा, “मैं ऊर्जा संकट और ऊर्जा आपूर्ति और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा से जुड़े दीर्घकालिक मुद्दों के साथ ही टैक्स में कटौती और हमारी अर्थव्यवस्था को विकसित करने के लिए योजनाओं पर काम करूंगी। इसके साथ ही हम 2024 में कंजर्वेटिव पार्टी के लिए एक बड़ी जीत हासिल करेंगे।”

Share:

एक बार फिर बम धमाकों से दहल उठा काबूल, हमले में 20 से ज्यादा लोगों की मौत

Mon Sep 5 , 2022
काबुल । अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल एक बार फिर बम धमाकों से दहल उठी। इस बार धमाका अफगानिस्तान में रूस के दूतावास (embassy of russia) के पास किया गया है। धमाके में दो रूसी राजनयिकों सहित 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। जानकारी के मुताबिक काबुल (Kabul) में रूसी दूतावास के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved