img-fluid

पॉश इलाकों में रहना हुआ महंगा, दिल्ली-मुंबई सहित इन शहरों में बढ़ा 18% किराया

September 22, 2022

नई दिल्ली: कोरोना और लॉकडाउन से उबरने के बाद देश के कई प्रमुख शहरों में एकाएक किरायों में काफी इजाफा हुआ है. एनारॉक के अनुसार, पिछले दो वर्षों में देश के सात प्रमुख शहरों की पॉश आवासीय कॉलोनियों में औसत मंथली किराया 8-18 प्रतिशत तक बढ़ा है. जबकि कैपिटल वैल्यू में 2-9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

रियल एस्टेट कंसल्टेंट एनारॉक ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR), चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे जैसे सात शहरों में प्रॉपर्टी खरीदने और किराये पर लेने की मांग बढ़ी है. एनारॉक डेटा ने इन सात शहरों के चुनिंदा लक्जरी स्थानों में 2,000 वर्ग फुट के अपार्टमेंट का औसत मासिक किराया लिया है.

आंकड़ों के अनुसार, मुंबई के वर्ली में सबसे ज्यादा किराये में वृद्धि दर्ज की गई है. यहां 2,000 वर्ग फुट क्षेत्र के लक्जरी घरों के लिए 2020 में ₹2 लाख प्रति माह प्रति किराये के रूप में देना पड़ता था. वहीं, अब 18 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. अब उसी प्रोपर्टी के लिए ₹ 2.35 लाख प्रति माह किराया देना पड़ रहा है. वहीं, बेंगलुरु के राजाजी नगर में कैपिटल वैल्यू में 9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. यहां 2020 में जिस प्रोपर्टी की कीमत ₹5,698 प्रति वर्ग फीट थी, अब 2022 में बढ़कर औसत कीमत ₹6,200 प्रति वर्ग फीट हो गई है.

कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ी प्राथमिकताएं
एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, “सबसे प्रमुख लक्जरी हाउसिंग बाजारों में पिछले दो वर्षों में किराये में दो अंकों की वृद्धि देखी गई है.” उन्होंने कहा, “प्री-कोविड, एक निश्चित समय में औसतन 2 साल के लक्ज़री रेंटल में वृद्धि काफी हद तक सिंगल-डिजिट थी, जो 5-7 प्रतिशत के बीच थी.” पुरी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद किरायेदार की प्राथमिकताएं बड़े आकार के घरों की ओर ज्यादा बढ़ी हैं.


जानें बेंगलुरु का औसत मासिक किराया
आंकड़ों के अनुसार, जेपी नगर, बेंगलुरु में औसत मासिक किराया 2022 में 2,000 वर्ग फुट क्षेत्र में 13 प्रतिशत बढ़कर 52,000 रुपये प्रति अपार्टमेंट हो गया, जबकि 2020 में 46,000 रुपये था. वहीं, कैपिटल वैल्यू 9 प्रतिशत बढ़कर 6,200 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गया. इसी तरह चेन्नई के अन्ना नगर में औसत मासिक किराया 2,000 वर्ग फुट के लक्जरी फ्लैट के लिए ₹56,000 देना पड़ता था, जो 13 प्रतिशत बढ़कर ₹63,000 हो गया. जबकि कैपिटल वैल्यू 5 प्रतिशत बढ़कर 11,850 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गया, जो पहले 11,300 रुपये प्रति वर्ग फुट था.

इसी तरह, कोट्टूरपुरम में, 2,000 वर्ग फुट के फ्लैट के लिए 2020 में औसत मासिक किराया ₹74,000 था, जो अब 14 प्रतिशत वृद्धि के साथ बढ़कर ₹84,000 हो गया. वहीं, कैपिटल वैल्यू 4 प्रतिशत बढ़कर ₹14,000 प्रति वर्ग फुट हो गया. लक्ज़री आवासीय हॉटस्पॉट जुबली हिल्स, हैदराबाद में औसत मासिक किराया 2022 में 2,000 वर्ग फुट के फ्लैट के लिए 15 प्रतिशत बढ़कर ₹62,000 हो गया. कैपिटल वैल्यू ₹6,950 प्रति वर्ग फुट से 6 प्रतिशत बढ़कर ₹7,400 हो गया.

हैदराबाद का जुबिली हिल्स भी हुआ महंगा
जुबिली हिल्स इलाके में 2000 वर्ग फीट के फ्लैट का किराया 15 प्रतिशत बढ़कर ₹62000 हो गया है. कैपिटल वैल्यू 6 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ ₹6950 से ₹7400 हो गया है. कोलकाता के अलीपुर में रेंट में 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जो ₹60,000 से 65,000 रुपये पर पहुंच गया है. कैपिटल प्राइस में 4 फीसद बढ़ोतरी दर्ज की गई है जो ₹13,500 प्रति वर्ग फीट है.

मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में तारदेव में 2 हजार वर्ग फीट के घर का किराया 15 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ ₹2.7 लाख से ₹3.1 लाख पर पहुंच गया है. कैपिटल वैल्यू में 3 फीसद की वृद्धि देखी जा रही है जो ₹41,862 से ₹43,000 तक पहुंच गई है. इसी तरह दिल्ली-एनसीआर में गोल्फ कोर्स रोड के आसपास घरों का किराया 11 फीसदी तक बढ़ा है. अब किराया 2020 में ₹70,000 से बढ़कर 2022 में ₹78,000 हो गया है. कैपिटल वैल्यू में 3 फीसद की वृद्धि है जो ₹13,150 से ₹13,500 हो गया है.

Share:

PAK ने कंगाली से उबरने फिर चली नापाक चाल

Thu Sep 22 , 2022
व्यापारिक प्रतिबंधों (trade restrictions) से निकलने के लिए मसूद अजहर का तालिबान में बताया नया ठिकाना इस्लामाबाद। कांधार प्लेन हाईजैक (kandahar plane hijack) के मास्टर माइंड (master mind) मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखावा कर अपने को आतंकी मुक्त बताना पाकिस्तान की मजबूरी बन गई है। इसका मुख्य कारण पाकिस्तान की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved