न्यूकैसल। लिवरपूल ने न्यूकैसल को 3-1 से हराकर रिकॉर्ड 99 अंकों के साथ 2019-2020 प्रीमियर लीग सीजन को समाप्त किया। लिवरपूल ने पहले ही 26 जून को प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया था और बाद में 23 जुलाई को अपने अंतिम घरेलू मैच के बाद प्रीमियर लीग ट्रॉफी भी उठा ली।
न्यूकैसल के खिलाफ मैच में जुर्गन क्लोप की अगुवाई वाली टीम को शुरुआती झटके का सामना करना पड़ा जब ड्वाइट गेल ने महज 26 सेकंड के खेल के बाद ही गोल कर न्यूकैसल को 1-0 की बढ़त दिला दी।
हालांकि, लिवरपूल ने इसके बाद बेहतरीन वापसी की और बाकी पूरे मैच में न्यूकैसल पर हावी रहा। मैच के 38वें मिनट में विर्गिल वैन डिजक ने गोल कर लिवरपूल को बराबरी दिलाई। हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं।
दूसरे हाफ में लिवरपूल पूरी तरह से हावी रहा। मैच के 59वें मिनट में डिवॉक ओरिजी ने गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे किया व 89वें मिनट में सादियो माने ने गोल कर लिवरपूल को 3-1 से जीत दिला दी। लिवरपूल ने 2019-2020 प्रीमियर लीग सीज़न का समापन दूसरे स्थान पर मौजूद क्लब मैनचेस्टर सिटी पर 18 अंकों की भारी बढ़त के साथ की। क्लब ने लीग में अपने 38 मैचों में से 32 जीते जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे और तीन में हार मिली। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved