लंदन। लिवरपूल को 30 साल बाद प्रीमियर लीग का खिताब जिताने वाले उनके मैनेजर जोर्गेन क्लोप को लीग मैनेजर एसोसिएशन (एलएमए) ने इस साल का मैनेजर ऑफ द ईयर चुना है।
लिवरपूल ने इस साल का प्रीमियर लीग खिताब सात लीग मैच शेष रहते ही अपने नाम कर लिया था, और उन्होंने इस साल लीग का अंत 99 अंकों के साथ किया था।
क्लोप ने कहा, “मैं पूरी तरह से इस अद्भुत सर एलेक्स फर्ग्यूसन ट्रॉफी का विजेता बनकर प्रसन्न हूं। यह ट्रॉफी एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर है जिनका मैं बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं।”
उन्होंने कहा, “इस वर्ष हमने लिवरपूल में जो कुछ भी पूरा किया है वह मेरे कोचिंग स्टाफ के शानदार इनपुट के बिना नहीं किया जा सकता था। मुझे अपने कोचों, अपने खिलाड़ियों और एलएफसी में सभी के साथ काम करना पसंद है और निश्चित रूप से, मैं अपने सभी अद्भुत लिवरपूल प्रशंसकों से मिले उनके समर्थन का आभारी हूं।”
इसके अलावा, चेल्सी की महिला मैनेजर एम्मा हेस को महिला सुपर लीग मैनेजर ऑफ द ईयर चुना गया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved