लंदन। स्विट्जरलैंड और लिवरपूल के फॉरवर्ड खिलाड़ी ज़ेरदान शकीरी ने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। स्विस फ़ुटबॉल महासंघ ने उक्त जानकारी दी। फेडरेशन ने यह भी कहा कि शकीरी अलगाव में हैं और फुटबॉल अधिकारी स्विट्जरलैंड में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ परामर्श कर रहे हैं।
इसी के साथ, शकीरी भी अब इस सीजन कोरोनावायरस से संक्रमित होने वाले लिवरपूल के खिलाड़ियों के साथ जुड़ गए हैं। उनसे पहले थियागो अल्केनतारा और सदियो माने भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।
28 वर्षीय शकीरी जून 2019 में यूईएफए नेशंस लीग फाइनल में आखिरी बार स्विट्जरलैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेले थे, और अब कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें शायद और इंतज़ार करना पड़ सकता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved