• img-fluid

    लिवरपूल को चैंपियन बनाने वाले हेंडरसन चुने गए फुटबॉलर ऑफ द ईयर

  • July 25, 2020

    लंदन। लिवरपूल को पहली बार प्रीमियर लीग का खिताब जितवाने वाले उनके कप्तान जॉर्डन हेंडरसन को फुटबॉल राइटर्स एसोसिएशन (एफ डब्लयू ए) ने इंग्लैंड का फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुना है।

    हेंडरसन के अलावा, मैनचेस्टर सिटी के केविन डी ब्रूने, मैनचेस्टर यूनाइटेड के मार्कस रैशफोर्ड और लिवरपूल के विर्जिल वैन डिज्क और सदियो माने को भी शीर्ष पांच में जगह मिली।

    हेंडरसन ने कहा, “मैं इसके लिए आभारी हूं। मुझे ऐसा महसूस नहीं हो रहा कि मैं अपने दम पर इसे स्वीकार कर सकता हूं। मुझे नहीं लगता कि मैंने इस सीजन में कुछ हासिल भी किया है या वास्तव में मेरे पूरे कैरियर के दौरान मैंने अकेले कुछ काम किए हैं।”

    उन्होंने कहा, “मैं इतने सारे अलग – अलग लोगों का आभारी हूं। लेकिन मेरी वर्तमान टीम के साथियों से ज्यादा किसी का नहीं, जोकि सिर्फ अविश्वसनीय है, और वह भी इसके इतने ही हकदार हैं जितना की मैं हूं।”

    हेंडरसन ने आगे कहा, “मैं इस पूरी टीम की ओर से स्वीकार करता हूं, क्योंकि उनके बिना मैं यह सम्मान पाने की स्थिति में नहीं होता। इन खिलाड़ियों ने मुझे एक बेहतर खिलाड़ी, एक बेहतर लीडर और बेहतर इंसान बनाया।”

    हेंडरसन ने इस सीजन में लिवरपूल के लिए 30 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 4 गोल किए।

    फुटबॉलर ऑफ द ईयर ट्रॉफी 1948 से खिलाड़ियों को प्रदान की जाती है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    केंद्रीय पैकेज से दुनिया भर के शेयर बाजार सुनहरे दौर में, पिछले 2 महीनों में घरेलू शेयर बाजार 27 प्रतिशत चढ़ा

    Sat Jul 25 , 2020
    नई दिल्ली। भारत सहित दुनियाभर के बाजार केंद्रीय बैंकों के प्रोत्साहन पैकेज से सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं। ज्यादातर वैश्विक बाजार मार्च में कोरोना वायरस के डर से आई भारी गिरावट की भरपाई कर चुके हैं। घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी भी प्रत्येक दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved