img-fluid

64 साल की महिला के मस्तिष्क में जिंदा कीड़ा मिला ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में

August 29, 2023


कैनबरा । ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में (In Canberra Australia) 64 साल की महिला के मस्तिष्क में (In 64-year-old Woman’s Brain) जिंदा कीड़ा मिला (Live Worm Found) । इसे दुनिया का ऐसा पहला मामला बताया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि ये उनके करियर का भी इस तरह का पहला मामला है।

महिला में निमोनिया, पेट दर्द, दस्त, सूखी खांसी, बुखार और रात को पसीना आने जैसे तमाम लक्षण दिख रहे थे। डॉक्टर साल 2021 से ही उसका स्टेरॉयड और अन्य दवाओं से इलाज कर रहे हैं। 2022 में महिला में डिप्रेशन और भूलने की बीमारी के लक्षण भी दिखने लगे, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसके मस्तिष्क का एमआरआई स्कैन किया, जिसमें कुछ गड़बड़ी का पता चला। फिर सर्जरी करने की सलाह दी गई, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि मस्तिष्क में जिंदा कीड़ा है।

कैनबरा में एक संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय सेनानायके ने कहा, ‘न्यूरोसर्जन ने सर्जरी इसलिए नहीं की, क्योंकि उन्हें किसी रेंगते हुए कीड़े का पता चला.’ सेनानायके उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्हें सर्जन ने फोन करके बताया, ‘हे भगवान. आप विश्वास नहीं करेंगे कि मुझे इस महिला के मस्तिष्क में क्या मिला है। ये जीवित है।’

सर्जिकल टीम को जो मिला वो 3 इंच लंबा, चमकीले लाल रंग का, पैरासाइट राउंडवर्म था, जिसे वैज्ञानिक ओफिडास्करिस रोबर्टसी के नाम से जानते हैं। ये महिला के मस्तिष्क में रेंग रहा था। इसका मिलना इसलिए भी अजीब बात है क्योंकि ये आमतौर पर सांपों में पाया जाता है, इंसानों में नहीं। ये विशेष तरह का राउंडवॉर्म (कीड़ा) कार्पेट पायथंस में पाया जाता है, जो कंस्ट्रिक्टर की एक बड़ी प्रजाति है। ये ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और पापुआ न्यू गिनी में पाई जाती है।

डॉक्टरों को समझ नहीं आ रहा कि कैसे सांपों में पाया जाने वाला कीड़ा महिला के शरीर तक पहुंचा। उसका सांपों से कोई सीधा संपर्क नहीं हुआ, लेकिन उसके घर के पास वाली झील पर काफी सांप रहते हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि ऐसा संभव हो सकता है कि पालक जैसी किसी खाने की चीज पर कीड़े के अंडे आ गए हों, जिन्हें महिला ने खा लिया हो। महिला खाने के लिए पालक उगाती थी, तो माना जा रहा है कि कीड़े का अंडा उसी पर मौजूद रहा हो।

Share:

पक्ष में फैसला कराने हेतु 5000 रू. की रिश्वत लेने वाले अपर कलेक्टर के रीडर को 4 वर्ष का सश्रम कारावास

Tue Aug 29 , 2023
नीमच। सोनल चौरसिया (Sonal Chaurasia), विषेष न्यायाधीष (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम), जिला-नीमच (Neemuch) द्वारा पक्ष में फैसला कराने हेतु 5000रू. रिश्वत (Rs.5000 Bribe) लेने वाले एडीएम न्यायालय (ADM Court) के रीडर आरोपी कमलेश गुप्ता (Kamlesh Gupta) पिता भगवतीप्रसाद गुप्ता, उम्र-51 वर्ष, निवासी-एमजीआर 35 न्यू इंद्रानगर, जिला नीमच को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 एवं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved