नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक नई पहल करते हुए 27 सितंबर से संविधान पीठ के मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने का फैसला किया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) यूयू ललित द्वारा मंगलवार शाम बुलाई गई एक फुल कोर्ट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। यह भी जानकारी मिली है शुरुआत में सुनवाई यू ट्यूब के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट की जाएगी।
जल्द ही नया प्लेटफार्म विकसित करेगा सुप्रीम कोर्ट
जल्द ही सुप्रीम कोर्ट कार्यवाही के सीधा प्रसारण करने के लिए अपना प्लेटफार्म विकसित करेगा। सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय ऐसे समय आया है जब संविधान पीठ के समक्ष कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई चल रही है। इनमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 10 फीसदी आरक्षण की संवैधानिक वैधता, भोपाल गैस त्रासदी में मुवावजे की पर्याप्तता, बोहरा समुदाय के बहिष्करण का अधिकार के मुद्दे शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved