• img-fluid

    लोकसभा और राज्यसभा की लाइव कार्यवाही अब मोबाइल पर भी, लोकसभा स्पीकर ने लांच किया Mobile App

  • December 23, 2021

    नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने मंगलवार को संसद की कार्यवाही टेलीकास्ट (Parliament proceedings telecast) करने के लिए एक ऐप (Mobile App) शुरू करने की घोषणा की है. इस ऐप के जरिए आप अपने मोबाइल पर ही संसद की लाइव कार्यवाही देख सकेंगे।

    ऐप के जरिए लोग सदन की लाइव टेलिकास्ट के साथ-साथ दैनिक कामकाज से जुड़े दस्तावेज भी देख सकेंगे। ऐप के लॉन्चिंग के मौके पर लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों से कहा कि आपको सुलभ उपयोग के लिए एक मोबाइल ऐप तैयार किया गया है। इस ऐप के जरिए आप मोबाइल फोन या टैबलेट से संसद की कार्यवाही का लाइव प्रसारण और महत्वपूर्ण संसदीय दस्तावेज देख सकेंगे।


    ऐप के जरिए मिलेगी कई सुविधाएं
    लोकसभा अध्यक्ष ने ऐप के बारे में बताते हुए कहा कि इस ऐप के जरिए से संसदीय कार्यों स संबंधित सामग्रियों, विशेष रूप से आज के पत्र, कार्यवाही का सीधा प्रसारण, सवाल-जवाब, चर्चा, बुलेटिन भाग एक और बुलेटिन, समितियों के कामकाज आदि को देखा जा सकता है. ओम बिरला ने इस ऐप को बहुत उपयोगी बताते हुए सभी सदस्यों को इसे डाउनलोड करने को कहा है, ताकि वह अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को बता सकें की संसद में किस तरह का कामकाज चल रहा है।

    लखीमपुर खीरी मामले में हंगामा कर रहा विपक्ष
    लोकसभा ओम बिरला ने कहा कि आप संसद में हो रहे सदस्यों के आचरण को भी जनता के बीच ले जा सकते हैं. उनका इशारा गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के इस्तीफे की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों के हंगामे की ओर था. लोकसभा में कांग्रेस समेत विपक्षी दल के सदस्य उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से हंगामा कर रहे हैं. हंगामे की वजह से संसद का कामकाज बाधित हो रहा है।

    Share:

    नए साल में होंगे कई बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

    Thu Dec 23 , 2021
    नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। अगले महीने जो नियम बदल रहे हैं उनमें बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम से जुड़े नियम मुख्य हैं। आइए आपको बताते हैं 1 मई से बदलने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved