• img-fluid

    LIVE: भारतीय टीम ने Asian Games में बुलंद किया झंडा, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

  • September 27, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय टीम (Indian team) ने एशियन गेम्स (Asian Games ) में झंडा बुलंद किया हुआ है। चीन में हो रहे टूर्नामेंट में पहला मेडल (First medal) बेटियों ने शूटिंग (Shooting) में दिलाया तो अब भारतीय खिलाड़ी अन्य खेलों में कोहराम मचाए हुए हैं। आइए देखते हैं किस भारतीय एथलीट ने किस खेल में मेडल जीता है…

    एशियन गेम्स 2022 हांगझोउ में जारी है। चीन की मेजबानी में हो रहे टूर्नामेंट में भारत इस बार 100 से अधिक मेडल जीतने का लक्ष्य लेकर उतरी है।


    इबाद अली को सेलिंग में ब्रॉन्ज मेडल
    भारत के स्टार सेलर इबाद अली ने मेंस सेलिंग RS:X इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

    41 वर्ष बाद घुड़सवारी में सोना
    भारतीय मिश्रित टीम ने घुड़सवारी में 41 वर्ष बाद गोल्ड मेडल जीता है। टीम में हृदय छेदा, दिव्यकृति सिंह, अनुष अग्रवाल और सुदीप्ति हजेला शामिल हैं।

    नेहा ठाकुर ने जीता सेलिंग में सिल्वर
    17 साल की नेहा ठाकुर ने Girl Dinghy – ILCA 4 कटिगरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड
    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल जीता है। भारत ने अब तक एशियन गेम्स में 11 मेडल जीते हैं।

    25 मी. रैपिड फायर पिस्टल मेंस टीम में ब्रॉन्ज मेडल
    अनिश भानवाला, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह ने 25 मी. रैपिड फायर पिस्टल मेंस टीम में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

    रोइंग मेंस क्वाडप्ले स्कल्स में ब्रॉन्ज
    भारतीय टीम ने पुरुषों की रोइंग क्वाडप्ले स्कल्स का ब्रॉन्ज मेडल जीता।

    शूटिेंग 10 मीटर एयर राइफल मेंस टीम में गोल्ड
    शूटिेंग 10 मीटर एयर राइफल मेंस टीम में रुद्रांश पाटिल, दिव्यांश पंवार और एश्वर्या प्रताप तोमर ने गोल्ड मेडल जीता। यह भारत का पहला गोल्ड रहा।

    10 मीटर एयर राइफल में एश्वर्य को ब्रॉन्ज
    एश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

    रोइंग कॉक्सलेस फोर में ब्रॉन्ज
    भारतीय टीम ने रोइंग कॉक्सलेस फोर में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

    महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में रमिता का जलवा
    रमिता जिंदल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा का कांस्य पदक जीता।

    कॉक्सलेस पेयर में कांस्य पदक
    बाबूलाल यादव और लेख राम ने कॉक्सलेस पेयर में कांस्य पदक जीता।

    रोइंग कॉक्स ऐट में सिल्वर
    नौकायन टीम ने कॉक्स ऐट स्पर्धा रजत पदक जीता।

    रोइंग लाइटवेट डबल स्कल सिल्वर
    अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल में सिल्वर मेडल जीता।

    10 मीटर एयर राइफल में सिल्वर
    10 मीटर एयर राइफल में रमिता, मेहली घोष और आशी चौकसे की टीम ने सिल्वर मेडल जीता।

    Share:

    खुद को पाकिस्‍तानी बताकर सुर्खियों में आई ये लड़की, 3 दिनों से सुना रही बजरंगी भाईजान की कहानी; जानें सच्चाई

    Wed Sep 27 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। यूपी के मुरादाबाद (Moradabad)में मिली इस किशोरी के पाकिस्तानी (Pakistani)होने की खबर चंद मिनटों में सुर्खियां (headlines)बन गईं। 17 साल की किशोरी (teenager)के पाक कनेक्शन (connection)जानने के लिए एटीएस समेत खुफिया विभाग को भी जुटना पड़ा था। हकीकत में घर से भागी मेरठ निवासी किशोरी को देर रात पिता और भाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved