img-fluid

नन्ही क्रिकेटर ने खेले सूर्यकुमार जैसे शॉट्स, सचिन-जय शाह हुए मुरीद, देखें Video

February 14, 2023

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट में एक नई क्रांति आ चुकी है. सोमवार को WPL 2023 Auction हुआ जिसमें कई क्रिकेटरों पर करोड़ों रुपये की बरसात हुई. सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मांधना रही जिन्हें बैंगलोर ने 3.40 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा. अब इस ऑक्शन के बाद एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई सचिव जय शाह का दिल जीत लिया. जय शाह और सचिन दोनों ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया.

इस वीडियो में एक नन्ही बच्ची ताबड़तोड़ हिट्स लगाती नजर आ रही है. ये बच्ची विकेट के चारों ओर शॉट्स खेल रही है. इस लड़की की बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव की तरह दिखाई देती है. इस बच्ची के शॉट्स देख बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर लिखा कि महिला क्रिकेट अच्छे हाथों में है.


जय शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘छोटी सी लड़की की क्रिकेटिंग स्किल्स देखकर हैरान हूं. महिला क्रिकेट अच्छे हाथों में नजर आ रहा है. आइए हम अपने युवा एथलीटों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करें ताकि वो भविष्य के गेम चेंजर बन सकें. ‘

सचिन भी हुए नन्ही क्रिकेटर के मुरीद
बता दें सचिन तेंदुलकर भी इस नन्ही बच्ची के शॉट्स देख उसके फैन बन गए. सचिन ने लिखा, ‘कल ही तो ऑक्शन हुआ और आज मैच भी शुरू. क्या बात है. तुम्हारी बैटिंग देखकर मजा आया.’

Share:

एक दिन सच्चाई की ताकत का सामना करना होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को - राहुल गाँधी

Tue Feb 14 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को एक दिन (One Day) सच्चाई की ताकत (Force of Truth) का सामना करना होगा (Will Have to Face) । उन्होंने कहा, सत्य धैर्यवान है। सत्य विनम्र है। आपको सच्चाई की ताकत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved