img-fluid

राहुल की कप्तानी का ‘लिटमस टेस्ट’, कहीं छिन ना जाए भारत की बादशाहत

June 03, 2022


नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (2022) की समाप्ति के बाद भारत में अब इंटरनेशल क्रिकेट अपनी पटरी लौट आया है. इसी कड़ी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से टी20 सीरीज खेलनी जा रही है. सीरीज के लिए जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर्स प्लेयर्स को इस टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है, वहीं केएल राहुल को कप्तानी की बागडोर सौंपी गई है.

केएल को पहली जीत का इंतजार
हालांकि केएल राहुल का कप्तानी में रिकॉर्ड काफी डरावना है. राहुल ने साउथ अफ्रीका दौरे पर एक टेस्ट और तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की थी, जहां सभी मैचों में टीम इंडिया को हार मिली. मतलब केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड 0-4 है. इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने केएल राहुल को बतौर कप्तान खुद को साबित करने का एक और मौका दिया है.

बुमराह-पंत मौके की तलाश में
इसमें कोई दो राय नहीं है कि केएल राहुल के पास आईपीएल की कप्तानी का लंबा अनुभव है. वह लखनऊ के अलावा आईपीएल में पंजाब किंग्स की भी कप्तानी कर चुके हैं, जहां टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. बतौर कप्तान केएल राहुल आईपीएल में 50 फीसदी मुकाबले हारे हैं, जो कतई बढ़िया नहीं कहा जा सकता. अगर टी20 सीरीज में बतौर कप्तान केएल राहुल का प्रदर्शन खराब रहता है, तो शायद ही भविष्य में उन्हें टीम इंडिया की फुलटाइम कप्तानी का अवसर मिले. क्योंकि ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर जैसे प्लेयर्स कतार में मौजूद हैं.


स्लो बैटिंग पड़ ना जाए भारी!
टी20 सीरीज में केएल राहुल के कप्तानी की तो अग्निपरीक्षा होगी ही, साथ ही यह भी देखना होगा कि उनकी बल्लेबाजी करने का अंदाज किस प्रकार का रहता है. हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल के 15वें सीजन में केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की थी, जहां टीम ने प्लेऑफ का सफर तय किया. केएल राहुल ने भी इस दौरान बल्ले से शानदार खेल दिखाते हुए 600 से ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन स्लो बैटिंग को लेकर उनपर सवाल उठाए गए थे. टी20 सीरीज में राहुल के पास इन कमियों को सुधारने का मौका रहेगा.

टी20 में फिलहाल टॉप पर टीम इंडिया
टी20 में अभी टीम इंडिया जीत के पथ पर है और वह लगातार 12 मैच जीत चुकी है. इस सफर में भारत ने अफगानिस्तान (1), नामीबिया(1), स्कॉटलैंड(1), न्यूजीलैंड(3), वेस्टइंडीज (3) और श्रीलंका (3) को मात दी है. यदि भारतीय टीम पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो वह लगातार टी20 मैच जीतने के मामले में रोमानिया और अफगानिस्तान को पछाड़ देगी. ऐसे में बतौर कप्तान केएल राहुल पर दिल्ली टी20 में टीम को जीत दिलाने का मनोवैज्ञानिक दबाव होगा.

कहीं छिन ना जाए बादशाहत!
भारतीय टीम अभी टी20 रैंकिंग (270 रेटिंग अंक) में टॉप पर है. दूसरे एवं तीसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड एवं पाकिस्तान उससे ज्यादा पीछे नहीं है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खराब खेल दिखाने पर भारतीय टीम की बादशाहत भी छिन सकती है.

Share:

घर पर छापा नकली नोट, दुकानदार को हुआ शक, मिली लाखों की करेंसी

Fri Jun 3 , 2022
नई दिल्ली: नकली नोट (Counterfeit Currency) हर देश के लिए एक गंभीर समस्या है. भारत में भी हर साल बड़े पैमाने पर नकली नोट पकड़े जाते हैं. नोटबंदी (Demonetisation) के बाद कुछ समय के लिए तो इस समस्या से निजात मिली थी, लेकिन शातिर अपराधी नई करेंसी का भी नकली नोट बनाने लग गए. कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved