• img-fluid

    कान में वायरलेस इयरबड्स लगाकर गाने सुनना कहीं पड़ न जाए भारी, हो सकता है इन्फेक्शन

  • November 12, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। म्यूजिक सुनने (listening music) के लिए फटाफट वायरलेस इयरबड्स (Wireless earbuds) को अपने कान में लगाना और इनका लंबे वक्त तक इस्तेमाल अब नया ट्रेंड (New trend) बन चुका है। दरअसल ढेरों नए स्मार्टफोन्स (New smartphones) में अब 3.5mm हेडफोन जैक नहीं मिलता, ऐसे में ब्लूटूथ वियरेबल्स (Bluetooth wearables) ही अच्छा विकल्प हैं। हालांकि इनका लंबे वक्त तक इस्तेमाल और लापरवाही कान के इन्फेक्शन की वजह बन सकता है। आइए बताते हैं कि लंबे वक्त तक इयरबड्स के इस्तेमाल से जुड़े खतरे क्या हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है।


    लंबे वक्त तक इयरबड्स यूज करने से जुड़े खतरे
    अगर आप लंबे वक्त तक इयरबड्स इस्तेमाल करते हैं तो कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

    बैक्टीरिया और फंगस:
    इयरबड्स में बैक्टीरिया और फंगस जमा हो सकते हैं, जो कान में पहुंचकर इन्फेक्शन की वजह बन सकते हैं।

    इयर वैक्स:
    लंबे समय तक इयरबड्स पहनने से इयर वैक्स जमा हो जाता है, जिससे सुनने में दिक्क और इन्फेक्शन हो सकता है।

    त्वचा की जलन:
    कुछ लोगों को इयरबड्स लगातार इस्तेमाल करने की स्थिति में त्वचा में जलन और एलर्जी हो सकती है, जिससे कान में खुजली, लालिमा और सूजन देखने को मिल सकती है।

    अगर आपके कान में दर्द, सूजन या खुजली है या फिर कान बह रहा है तो सतर्क हो जाएं। इसके अलावा अगर आपको सुनने में दिक्कत हो रही है, तब भी इयरबड्स के इस्तेमाल को लेकर सावधानी जरूरी है।

    खुद को ऐसे रख सकते हैं इन्फेक्शन से सेफ
    अगर आप खुद को ऐसे इन्फेक्शन के खतरे से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। इन्हें आप नीचे देख सकते हैं।
    – इयरबड्स को मैन्युफैक्चरर की ओर से दिए गए निर्देशों के हिसाब से उनकी सफाई जरूर करते रहना चाहिए। इयरबड्स का गंदा रहना ऐसे इन्फेक्शन की बड़ी वजह बन सकता है।
    – इसके अलावा स्विमिंग या रनिंग के बाद कानों को अच्छे से सुखा लें और तभी इयरबड्स इस्तेमाल करें। कान में नमी होने की स्थिति में आप इयरबड्स इस्तेमाल करें तो इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
    – संभव हो तो लंबे वक्त तक इयरबड्स इस्तेमाल ना करें।
    – अगर आपको किसी भी तरह की दिक्कत महसूस होती है तो इयरबड्स का इस्तेमाल बंद कर दें या फिर उन्हें बदल लें।

    आप चाहें तो एक से ज्यादा इयरबड्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें स्टोर करने का तरीका भी बेहतर होना जरूरी है। अगर इयरबड्स लंबे वक्त तक इस्तेमाल ना करने हों, तो उन्हें अच्छी तरह साफ करके ही रखें।

    Share:

    मंगलवार का राशिफल

    Tue Nov 12 , 2024
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 06.20, सूर्यास्त 05.26, ऋतु – शीत कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी, मंगलवार, 12 नवम्बर 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved