img-fluid

दुनिया के 500 प्रभावशाली मुस्लिमों की सूची जारी, मौलाना मदनी 15वें स्थान पर

December 24, 2022

– रिपोर्ट में भाजपा नेता कपिल मिश्रा का भी नाम

नई दिल्ली। दुनिया (world) के 500 सबसे प्रभावशाली मुस्लिम (500 most influential muslims) लोगों की सूची जारी की गई है। इस लिस्ट में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष (President of Jamiat Ulema-e-Hind) मौलाना मोहम्मद मदनी (Maulana Mohammad Madani) 15वें नंबर पर हैं। भारत से और भी कई लोगों के नाम शामिल किए गए हैं। जॉर्डन में रॉयल ऑल अल-बायत इंस्टीट्यूट फॉर इस्लामिक थॉट (RABIIT) द्वारा यह सूची जारी की गई है। इसे रैबिट के नाम से भी जाना जाता है, जो किए एक इस्लामिक एनजीओ (Islamic NGO) है। मदनी को ‘मैन ऑफ द ईयर’ भी घोषित किया गया है। इसने जो रिपोर्ट जारी की है, उसमें बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (BJP leader Kapil Mishra) का भी नाम है। इसमें भारत में धर्मांतरण विरोधी कानून की भी निंदा की गई है।


सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद ने ‘मुस्लिम 500’ नाम की इस सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है। ईरान के अयातुल्ला अली खमेनेई दूसरे नंबर पर हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस लिस्ट में तालिबान और हिजबुल्ला जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों को भी जगह मिली है।

भारत से टॉप 50 में कौन शामिल है?
रैबिट ने जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी को पर्सन ऑफ द ईयर 2023 के खिताब से नवाजा है। मदनी 2023 में यह पुरस्कार पाने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं। दुनिया के सबसे प्रभावशाली मुस्लिम व्यक्तित्वों की सूची में उन्हें 15वां स्थान मिला था। एनजीओ की इस रिपोर्ट में भारत की कड़ी आलोचना की गई है। इसमें लव जिहाद का भी जिक्र किया गया है।

लिस्ट में शामिल भारतीय और उनके स्थान:
– शेख अबुबकर अहमद 144
– हजरत अल्लामा मौलाना कमरउज्जमां आजमी 150
– शबाना आजमी 183
– बिलकिस बानो 164
– सैय्यद इब्राहिमुल खलील अल-बुखारी 144
– डॉ. मोहम्मद उमर फारूक 137
– डॉ. हाशिमा हसन 175
– मौलाना साद कांधलवी 144
– आमिर खान 183
– डॉ सन्यासनैन खान 164
– मौलाना सैयद अरशद मदनी 150
– मौलाना महमूद मदनी 79
– राबे हसनी नदवी 128
– बहाउद्दीन मुहम्मद जमालुद्दीन नदवी 128
– जाकिर अब्दुल करीम नाईक 117
– मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी 116
– मौलाना शाकिर अली नूरी 144
– सांसद असदुद्दीन ओवैसी 145
– अजीम प्रमेजी 157
– मौलाना बदरुद्दीन अजमल कासमी 157
– अल्लाह रक्खा 183
– डॉ. मुबीना रमजान 164
– सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन 151
– मौलाना जुहैर उल-हसन 145

13 श्रेणियों के लोगों को किया गया शामिल
रैबिट एनजीओ ने 500 लोगों की यह लिस्ट जारी की है। इसमें से केवल टॉप-50 को श्रेणियों में बांटा गया है। एनजीओ द्वारा चुनी गई 13 श्रेणियों में इस्लामिक विद्वान, राजनेता, धार्मिक मामलों के प्रशासन, धार्मिक उपदेशक, आध्यात्मिक मार्गदर्शक, परोपकारी या दानदाता, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायी, वैज्ञानिक, कलाकार, कुरान पढ़ने वाले और मीडियाकर्मी शामिल हैं। इसमें खेल जगत के दिग्गज और आतंकवादियों को भी शामिल किया गया है।

Share:

सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर भारी सुरक्षा बल, परिवार पर हमले का अलर्ट, 150 पुलिसकर्मी तैनात

Sat Dec 24 , 2022
मानसा (पंजाब)। दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Punjabi singer Sidhu Musewala) के घर के बाहर और गांव में शुक्रवार दोपहर पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अचानक सुरक्षा बढ़ा दी है। घर के बाहर एलएमजी युक्त एक वाहन खड़ा किया गया है। पूरे गांव को सील कर जगह-जगह करीब 150 से ज्यादा जवान तैनात किए गए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved