• img-fluid

    संवेदनशील केंद्रों की सूची तैयार, अधिकारी रख रहे नजर

  • March 28, 2024

    आठ विधानसभा को किया गया संवेदनशील घोषित… एक-एक केंद्र पर बारीकी से की जा रही जांच

    इंदौर। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के दौरान आठ विधानसभाओं को संवेदनशील घोषित कर पूर्व कलेक्टर (former collector) ने निगरानी बैठाई थी। उसी तर्ज पर लोकसभा चुनाव में भी चार नंबर विधानसभा को छोडक़र सभी क्षेत्र को संवेदनशील घोषित किया गया है। हालांकि इस बार इन केंद्रों पर भी विशेष नजर रखने की प्लानिंग की गई है। [relpsot]

    लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन संवेदनशील केंद्र और क्षेत्र को लेकर अभी से सतर्क हो गया है। सेक्टर अधिकारियों के साथ-साथ तैनात पुलिस अधिकारी भी केंद्रों को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं। जिला प्रशासन ने विधानसभा वार संवेदनशील केंद्रों को चिन्हांकित करने की जिम्मेदारी सेक्टर अधिकारी व सेक्टर पुलिस अधिकारियों को दी थी, जिसके आधार पर उन्होंने सूची तैयार कर ली है। विधानसभा चुनाव की तैयारी और जानकारी को आगे बढ़ाकर और अधिक सख्त और नियम बनाया जा रहा है। कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार सभी पुलिस अधिकारी व सेक्टर अधिकारी समय-समय पर जाकर केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। एक-एक केंद्र पर बारीकी से नजर रखने की रणनीति तैयार की गई है। इस आधार पर सेक्टर अधिकारियों को और एसएसटी-एफएसटी दलों को केंद्र की सूची उपलब्ध कराई गई है। अब यह दल रणनीति तैयार कर सभी केंद्रों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।

    एआरओ व पुलिस अधिकारी 3 दिन में देंगे रिपोर्ट

    ऐसे केंद्र जिन्हें, वलनेरबल घोषित करने के लिए चिन्हांकित किया जाएगा, उन संवेदनशील केंद्रों की समीक्षा का आरओ व पुलिस अधिकारी तीन दिन में अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। उसके बाद इन केंद्रों पर विशेष नजर रखने की तैयारी भी की जाएगी। कलेक्टर सिंह के अनुसार हर चुनाव में ऐसे केंद्रों का चयन किया जाता है, जहां चुनाव को प्रभावित किए जाने की संभावना होती है, उसे देखकर ही विशेष जांच व निगरानी दल भी गठित किए जाते हैं। ज्ञात हो कि चुनाव के दौरान प्रत्याशी घोषित होने के बाद सतर्कता और सख्ती से शुरू हो जाती है। लोकसभा चुनाव के लिए इंदौर की 8 विधानसभा मतदान करने के लिए तैयार की जा रही है। महू क्षेत्र के मतदाता धार लोकसभा प्रत्याशी के लिए मतदान करेंगे।

    Share:

    गेरों से होगा इंदौर रंगीन, होली से ज्यादा रंगपंचमी की चमक

    Thu Mar 28 , 2024
    इस बार गेर को अनुशासित और क्रमबद्ध निकालने का दावा इंदौर। रंगपंचमी (Rang Punchmi) पर निकलने वाली गेरों को लेकर इंदौरी आसमान एक बार फिर रंगीन होने वाला है। ऐतिहासिक एमजी रोड (MG Road) पर निकलने वाली ये गैरें इस पर क्रमबद्ध और अनुशासन से निकालने का दावा किया जा राह है, ताकि इसे यूनेस्को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved